जयपुर :राजस्थान रायल्स ने गुरूवार को न्यूजीलैंड के ईश सोढी को इंडियन प्रीमियर लीग के 2020 चरण के लिये अपना स्पिन सलाहकार नियुक्त किया. महीने आईपीएल नीलामी से पहले ही फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज किया था. फ्रेंचाइजी के साथ इस नयी भूमिका में 27 साल के सोढी गेंदबाजी कोच साईराज बहुतुले और मुख्य परिचालन अधिकारी जेक लुश मैक्रम के साथ काम करेंगे.
सोढी ने आठ आईपीएल मैचों में राजस्थान रायल्स का प्रतिनिधित्व किया और 6.69 के इकोनोमी रेट से नौ विकेट चटकाये. उन्होंने बयान में कहा, ‘‘रायल्स के लिये दो सत्र खेलने के बाद फ्रेंचाइजी से जुड़े सभी लोगों के साथ मेरा तालमेल बढ़ गया है जो मेरे लिये काफी मददगार रहे हैं. इसलिये रायल्स प्रबंधन द्वारा इस मौके की पेशकश किये जाने के बाद मैंने दोबारा नहीं सोचा. ” सोढी ने न्यूजीलैंड के लिये 40 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 47 विकेट चटकाये हैं. उन्होंने 17 टेस्ट और 31 वनडे भी खेले हैं.
