रांची : अगले साल 17 जनवरी से 9 फरवरी के बीच दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए झारखंड के दो खिलाड़ियों का चयन किया गया है. तेज गेंदबाज सुशांत मिश्र और विकेटकीपर बल्लेबाज कुशाग्र को टीम में रखा गया है. झारखंड के फिरकी गेंदबाज पंकज यादव अंडर-19 टीम वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं बना पाये.
पंकाज यादव न्यूजीलैंड में आयोजित वर्ल्ड कप में भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा थे. लेकिन लेग स्पिनर पंकज इस बार अपनी जगह पक्की नहीं कर पाये. वर्ल्ड कप से पहले भारत की जूनियर टीम दक्षिण अफ्रीका में मेजबान देश के खिलाफ 3 एकदिवसीय मैच खेलेगी.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वन-डे मैच खेलने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी चार देशों की शृंखला में भी भाग लेंगे. इस शृंखला में मेजबान दक्षिण अफ्रीका के अलावा न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे की टीम हिस्सा लेगी. उल्लेखनीय है कि भारतीय अंडर-19 टीम सबसे ज्यादा चार बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है.
अब भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी पांचवीं बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब अपने नाम करने के लिए दक्षिण अफ्रीका जा रही है. भारत को ग्रुप ‘ए’ में पहली बार क्वालीफाई करने वाले जापान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ रखा गया है. हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर लीग चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी.