16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL : राजस्‍थान रॉयल्स ने रहाणे को बदलकर दिल्ली से मार्कंडेय और तेवतिया को लिया

नयी दिल्ली : राजस्थान रायल्स ने गुरुवार को अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को दिल्ली कैपिटल्स को दिया और बदले में उसे इस टीम से लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय और गेंदबाजी ऑलराउंडर राहुल तेवतिया मिले. रहाणे ने 2011 से 2019 के बीच रायल्स के लिए 100 मैच खेले और इनमें से 24 में टीम […]

नयी दिल्ली : राजस्थान रायल्स ने गुरुवार को अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को दिल्ली कैपिटल्स को दिया और बदले में उसे इस टीम से लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय और गेंदबाजी ऑलराउंडर राहुल तेवतिया मिले.

रहाणे ने 2011 से 2019 के बीच रायल्स के लिए 100 मैच खेले और इनमें से 24 में टीम की कप्तानी की. वह टीम के सबसे सफल बल्लेबाज भी रहे. उन्होंने 34.26 के औसत और 122.65 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान रहाणे ने रायल्स की ओर से दो शतक और 17 अर्धशतक भी जड़े. आईपीएल की खिलाड़ियों की ‘ट्रांसफर विंडो’ के अंतिम दिन खिलाड़ियों को दूसरी टीमों को देने की घोषणा की गई. आईपीएल ने बयान में कहा, सफल समझौते के बाद अजिंक्य रहाणे अब दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ेंगे. रहाणे 2011 में मुंबई इंडियन्स को छोड़कर रायल्स से जुड़े थे.

रहाणे को 2019 सत्र के बीच में ही रायल्स की कप्तानी से हटा दिया गया था और स्टीव स्मिथ को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उन्होंने 2019 सत्र के 14 मैचों में 32.75 की औसत से 393 रन बनाए जिसमें नाबाद 105 रन की पारी भी शामिल है. चार करोड़ रुपये में रायल्स से जुड़ने वाले रहाणे ने भारत की ओर से पिछला टी20 अगस्त 2016 जबकि पिछला एकदिवसीय मैच फरवरी 2018 में खेला.

रहाणे के बदले दिल्ली की टीम ने मार्कंडेय और तेवतिया को रायल्स को सौंपा. आईपीएल के 12वें सत्र के बाद दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियन्स से मार्कंडेय मिले थे. इस लेग स्पिनर ने मुंबई इंडियन्स की ओर से उपयोगी प्रदर्शन किया और इसके बाद भारत के लिए भी टी20 खेले.

तेवतिया 2014 में रायल्स के साथ आईपीएल करियर शुरू करने के बाद दोबारा इस टीम से जुड़ेंगे. रायल्स ने तब उन्हें 10 लाख रुपये में खरीदा था. वह 2015 में भी टीम का हिस्सा रहे और फिर 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़े.

तेवतिया 2018 और 2019 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेले थे. रहाणे के आने से दिल्ली की टीम में स्टार भारतीय खिलाड़ियों की संख्या में इजाफा होगा. शिखर धवन, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर पहले ही टीम का हिस्सा हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel