14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबे अंतराल पर छलका रविचंद्रन अश्विन का दर्द, कहा- क्रिकेट से दूर रहना काफी कठिन था

विशाखापत्तनम : पिछले साल दिसंबर के बाद पहला टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि पिछले दस महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहना उनके लिए इतना कठिन था कि उन्होंने खेल देखना ही छोड़ दिया था. जुलाई 2017 से भारत के लिए सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेल रहे अश्विन ने छह से 10 दिसंबर तक […]

विशाखापत्तनम : पिछले साल दिसंबर के बाद पहला टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि पिछले दस महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहना उनके लिए इतना कठिन था कि उन्होंने खेल देखना ही छोड़ दिया था. जुलाई 2017 से भारत के लिए सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेल रहे अश्विन ने छह से 10 दिसंबर तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडीलेड टेस्ट खेला था. उसके बाद से वह 11 में से एक भी टेस्ट के लिए भारतीय टीम में नहीं रहे.

उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट से दूर रहना मेरे लिए काफी कठिन था. मैंने इसकी भरपाई हर तरह के मैच खेलकर की. मैने नाटिंघमशर में काउंटी क्रिकेट खेला और टीएनपीएल मैच भी खेले.’ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले अश्विन ने कहा, ‘हर बार जब भी मैं टीवी पर क्रिकेट देखता तो मुझे लगता कि मुझे खेलना है.’

उन्होंने कहा, ‘मैं बाहर था और ऐसा अनुभव होना स्वाभाविक है. मैं सिर्फ खेलना चाहता था. हर किसी के कैरियर में यह दौर आता है लेकिन यह अंत नहीं है. मैंने अपने जीवन में अलग-अलग चीजें आजमाई.’ फिटनेस मसलों के बारे में उन्होंने कहा, ‘जहां तक चोट का सवाल है तो मेडिकल स्टाफ इसकी देखभाल के लिए हैं. मुझे अचानक ऐसा लगा कि मैं किसी भी प्रारूप में नहीं खेल रहा हूं. मैं लगातार 12 महीने खेल रहा था और कार्यभार बढ़ने से ऐसा हुआ होगा.’

उन्होंने वापसी के बारे में कहा, ‘मुझे वापसी की खुशी है. देश के लिए एक पारी में पांच विकेट लेने से बेहतर कुछ नहीं है. यह जगह मेरे लिए खास है लेकिन मैंने नाटिंघम में भी पांच विकेट लिये. दोनों ही एक से बढ़कर एक हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें