23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ind vs WI A अभ्यास मैच: इशांत-उमेश-कुलदीप की शानदार गेंदबाजी, भारत को 200 रन की बढ़त

एंटीगाः सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की पहले स्पेल की तूफानी गेंदबाजी और बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन से भारत ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ अभ्यास क्रिकेट मैच के दूसरे दिन भी अपना दबदबा बनाये रखा. भारत ने सुबह अपनी पहली पारी पहले दिन के स्कोर पांच विकेट पर […]

एंटीगाः सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की पहले स्पेल की तूफानी गेंदबाजी और बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन से भारत ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ अभ्यास क्रिकेट मैच के दूसरे दिन भी अपना दबदबा बनाये रखा. भारत ने सुबह अपनी पहली पारी पहले दिन के स्कोर पांच विकेट पर 297 रन पर समाप्त घोषित कर दी थी. इसके बाद वेस्टइंडीज ए को 56.1 ओवर में 181 रन पर समेट दिया.
इशांत ने 21 रन देकर तीन, उमेश यादव ने 19 रन देकर तीन और कुलदीप ने 35 रन देकर तीन विकेट लिये. रविचंद्रन अश्विन और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहली पारी में गेंदबाजी नहीं की. पहली पारी में 116 रन की बढ़त लेने के बाद भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 84 रन बनाकर अपनी बढ़त 200 रन पर पहुंचा दी है. हनुमा विहारी (नाबाद 48) अपने पूरे प्रवाह में दिखे जबकि नंबर तीन पर भेजे गए कार्यवाहक कप्तान अंजिक्य रहाणे (नाबाद 20) संघर्ष करते हुए नजर आये.
मयंक अग्रवाल 13 रन बनाकर आउट हुए. दूसरा दिन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा. इशांत ने शुरू से ही सही लेंथ पकड़ ली थी. उन्होंने अपने पहले स्पल में जेरेमी सोलोजानो (9) और ब्रैंडन किंग (4) को पवेलियन भेजा. इस बीच जसप्रीत बुमराह ने भी 11 ओवर किए. उमेश यादव टेस्ट टीम के लिये शीर्ष तीन गेंदबाजों में शामिल नहीं है लेकिन उन्होंने भी कैरेबियाई टीम का मध्यक्रम झकझोरा.
इस प्रदर्शन के बावजूद अगर भारत पहले टेस्ट मैच में तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरता है तो बुमराह, शमी और इशांत के रहते हुए उमेश को अंतिम एकादश में मौका मिलना मुश्किल है. जहां तक कुलदीप की बात है तो तीन विकेट लेने से उन्होंने अपना दावा मजबूत कर दिया है. अगर भारत दो स्पिनरों के साथ खेलता है तो उनको जगह मिलना तय है.
भारत जब दोबारा बल्लेबाजी के लिये उतरा तो टीम प्रबंधन ने रहाणे को सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारने का सही फैसला किया लेकिन वह संघर्ष ही करते रहे. रहाणे ने अब तक 95 गेंदों का सामना किया है. दूसरी तरफ विहारी को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई और उन्होंने अब तक अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें