नयी दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम आज वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचौं की टी-ट्वेंटी श्रृखंला का पहला मुकाबला खेलेगी. मैच से पहले टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिये ये सीरिज काफी अहम है. विराट ने कहा कि, यदि ऋषभ पतं अपनी पूरी क्षमता से खेले तो तीनों प्रारुपों में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं.
ऋषभ पंत के लिये बहुत बड़ा मौका
मैच से पहले की शाम प्रेस कांफ्रेंस में विराट कोहली ने कहा कि ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों के लिये ये बड़ा मौका है. यदि वो अपनी पूरी क्षमता से खेलते हैं तो तीनों प्रारुपों में लंबें समय तक अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेल सकते हैं. उन्होंने कहा कि ऋषभ को अपनी क्षमता के अनुरूप इस स्तर पर खेलना होगा. विराट कोहली ने कहा कि केवल ऋषभ ही नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे जैसे बल्लेबाजों के पास भी बड़ा मौका है कि वे इस दौरे पर बढ़िया प्रदर्शन कर टीम के मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करें.
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हमें उसकी क्षमता के बारे में पता है और हम सभी चाहते हैं कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करे. एमएस धोनी का अनुभव हमेशा एक बहुत ही महत्वपूर्ण कारक रहा है, लेकिन इन युवा खिलाड़ियों के लिए शानदार मौका है जिसके लिए उन्हें तैयार रहना चाहिए.’
हार से ऊबर चुकी है भारतीय टीम
भारतीय टीम विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हारने के बाद पहला मुकाबला खेलेगी. कोहली ने कहा, ‘विश्व कप से बाहर होने के बाद पहले कुछ दिन काफी कठिन थे. जब तक टूर्नामेंट खत्म नहीं हुआ, तब तक हर बार जब हम जागते थे तो सुबह सबसे बुरा अहसास होता था. हम हालांकि पेशेवर हैं. हम उस हार से आगे बढ़ गये. हर टीम को आगे बढ़ना होता है.’