रांची : रांची के दो क्रिकेटरों सुशांत मिश्रा और पंकज यादव का चयन भारतीय क्रिकेट टीम (अंडर-19) में हुआ है. दोनों तीन से 15 सितंबर तक श्रीलंका में होनेवाले यूथ एशिया कप क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे.
सोमवार को ब्रिटेन में जूनियर सेलेक्शन कमेटी की बैठक हुई, जिसमें भारतीय अंडर-19 टीम का चयन किया गया. टीम की कमान उत्तरप्रदेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुवचंद जुरेल को सौंपी गयी है. टीम में शामिल रांची के सुशांत मिश्रा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जबकि पंकज यादव ऑफ स्पिनर हैं.
वर्तमान में सुशांत भारतीय अंडर-19 टीम के साथ इंग्लैंड में त्रिकोणीय सीरीज में खेल रहे हैं, वहीं पंकज बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में कैंप कर रहे हैं.