नयी दिल्ली : क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को टेनिस स्टार मारिया शारापोवा की टिप्पणी अपमानजनक नहीं लगती है. सचिन ने कहा कि उन्हें रुस की स्टार टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा की यह टिप्पणी अपमानजनक नहीं लगती कि वह उनको नहीं जानती क्योंकि यह स्टार खिलाड़ी क्रिकेट नहीं देखती.
सचिन ने एक साक्षात्कार में कहा, शारापोवा की टिप्पणी अपमानजनक नहीं थी. वह क्रिकेट नहीं देखती. तेंदुलकर के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर काफी तीखी प्रतिक्रिया दी थी जब शारापोवा ने विंबलडन में मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि वह नहीं जानती कि सचिन तेंदुलकर कौन हैं. तेंदुलकर विंबलडन के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस के साथ रायल बॉक्स में थे.