नयी दिल्ली : भारतीय टीम आइसीसी विश्व कप 2019 से बाहर हो चुकी है. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले प्रबल विजेता मानी जा रही भारतीय टीम ने ग्रुप मुकाबलों में चैंपियंस की तरह ही खेला, लेकिन सेमीफाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम के विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बारे में तमिलनाडु के ज्योतिष ने जनवरी में ही भविष्यवाणी की थी. बालाजी हसन नाम के युवा ज्योतिष ने टीवी कार्यक्रम में यह बात कही थी. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि सेमीफाइनल में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम पहुंचेंगी. उन्होंने कहा था कि सितारे भारतीय टीम के पक्ष में नहीं हैं और इसी वजह से सेमीफाइनल में टीम को हार का सामना करना पड़ेगा. अब टूर्नामेंट में भी ऐसा ही हुआ है.
इसके साथ ही ज्योतिष बालाजी हसन ने यह भी कहा था कि न्यूजीलैंड विश्व कप को अपने नाम करेगा. कीवी कप्तान केन विलियम्सन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी होंगे.
