नयी दिल्ली : लंदन के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में इस समय भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों ही टीमें आज के मुकाबले को जीतकर फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेंगी.
इस बीच टीम इंडिया के विकेट कीपर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अपने क्रिकेट कैरियर में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते ही धौनी 350वां अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेलने वाले ऑवर ऑल 10वें खिलाड़ी बन गये हैं. इसके साथ ही वो ऐसा करने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी भी बन गये हैं.
धौनी इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड से भी आगे निकल गये हैं और अब केवल सचिन तेंदुलकर से ही पीछे हैं. सचिन के नाम सबसे अधिक 463 वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है, जिसमें उन्होंने 18426 रन बनाये हैं. द्रविड ने 344 वनडे मैच खेले और उसमें 10889 रन बनाये हैं. वहीं धौनी ने अब तक 350 मैच में 10 हजार से अधिक रन बनाये हैं.