11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Birthday Bhajji : 39 साल के हुए ”टर्बनेटर”, बधाईयों का लगा तांता

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्पिनर हरभजन सिंह आज 39 साल के हो गये हैं. उन्‍हें सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लग गया है. भज्‍जी को टीम इंडिया में ‘टर्बनेटर’ के नाम से जाना जाता है. भज्‍जी को टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया के […]

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्पिनर हरभजन सिंह आज 39 साल के हो गये हैं. उन्‍हें सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लग गया है. भज्‍जी को टीम इंडिया में ‘टर्बनेटर’ के नाम से जाना जाता है. भज्‍जी को टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से जन्‍मदिन की बधाई दी है.

वीरु ने भज्‍जी को बधाई देते हुए लिखा, आपको जन्‍मदिन की बधाई भज्‍जी. मैं आशा करता हूं आपके लिए सब कुछ अच्‍छा हो. वीरु के अलावा भज्‍जी के साथी खिलाड़ी और टीम इंडिया से संन्‍यास ले चूके युवराज सिंह ने भी उन्‍हें जन्‍मदिन की बधाई दी. युवी ने लिखा, आपको जन्‍मदिन की बधाई भज्‍जी. इन दोनों खिलाड़ी के अलावा कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी हरभजन सिंह को जन्‍मदिन पर बधाई दी है.भज्‍जी का जन्‍म जलांधर में 03 जुलाई 1980 को हुआ था. सालों तक उन्‍होंने अपनी गेंदों से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया. उनके नाम आज वर्ल्‍ड क्रिकेट में कई रिकॉर्ड तर्ज है. भज्‍जी को टॉप ऑफ स्पिनर माना जाता है. उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग को 2001 में खासा परेशान किया था. उन्‍होंने उस दौरे में पोंटिंग को 5 बार अपना शिकार बनाया था.

* टेस्‍ट में सबसे तेज 400 विकेट लेने वाले गेंदबाज

टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे तेज 400 विकेट लेने का रिकॉर्ड भज्‍जी के नाम दर्ज है. भज्‍जी ने महज 31 साल की उम्र में 400 विकेट ले लिया था. श्रीलंका के महान स्पिनर मुरलीधरन के बाद भज्‍जी ही एक मात्र गेंदबाज हैं जिसने ये कारनामा अपने नाम किया. मुरलीधरन ने 29 वर्ष और 273 दिनों में टेस्‍ट में 400 विकेट लिया था.

* टेस्‍ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

हरभजन सिंह ने टेस्‍ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे अधिक विकट लिया है. उन्‍होंने 103 मैचों की 190 पारियों में 417 विकेट लिये और टॉस भारतीय बने. भज्‍जी के बाद अश्विन ने सबसे अधिक 316 विकेट टेस्‍ट में लिये हैं.

* भज्‍जी टेस्‍ट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बने

हरभजन सिंह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिसने क्रिकेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं. टर्बनेटर टेस्‍ट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं. उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 2001 में ऐसा कारनामा किया था. ऑस्‍ट्रेलिया के भारत दौरे पर उन्‍होंने रिकी पोंटिंग को 5 बार अपना शिकार बनाया था.

इसे भी पढ़ें…

VIDEO : टीम से बाहर रह कर हरभजन सिंह कर रहे हैं ये काम, जानेंगे तो रह जाएंगे दंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें