Advertisement
World Cup 2019: आज भारत जीता तो सीधे सेमीफाइनल में, पाक की उम्मीदें भी कायम
बर्मिघम : आइसीसी विश्व कप-2019 में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना मंगलवार को एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर बांग्लादेश से होगा. टीम जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंचने की कोशिश करेगी. भारतीय टीम के रविवार को इंग्लैंड से हारने पर यह जीत महत्वपूर्ण हो गयी है. बांग्लादेश ने इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है […]
बर्मिघम : आइसीसी विश्व कप-2019 में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना मंगलवार को एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर बांग्लादेश से होगा. टीम जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंचने की कोशिश करेगी. भारतीय टीम के रविवार को इंग्लैंड से हारने पर यह जीत महत्वपूर्ण हो गयी है. बांग्लादेश ने इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है और मैच में कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है.
वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल का समीकरण हर दिन नयी करवट लेता दिख रहा है. रविवार को इंग्लैंड ने भारत को हराया, तो भारत से ज्यादा दुख पाकिस्तान को हुआ. ऐसा इसलिए क्योंकि इंग्लैंड अगर भारत से हार जाता तो पाकिस्तान की सेमीफाइनल की राह आसान हो जाती. अब तक सेमीफाइनल में केवल ऑस्ट्रेलिया की जगह पक्की हो पायी है और वह 14 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है.
भारत
भारत ने सात मैच खेले हैं और 11 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है. भारत के दो मैच और बचे हैं. दो जुलाई को बांग्लादेश से है और छह को श्रीलंका से है. सेफा के लिए कम-से-कम एक मैच जीतना होगा.
सेमीफाइनल का उलझा गणित, भारत भी अटका
बांग्लादेश से आज आठवां मैच खेलेगा भारत
11 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर टीम इंडिया
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड के आठ मैचों में कुल अंक 11 हैं. अगला मैच इंग्लैंड से है. सेमीफाइनल के लिए इस मैच को जीतना होगा. न्यूजीलैंड हारता है, तो सेफा की राह कठिन हो जायेगी. उसे दूसरों के नतीजों का इंतजार करना होगा. मामला रन रेट पर आयेगा, तो बांग्लादेश चुनौती बन सकता है.
इंग्लैंड
भारत से जीतकर इंग्लैंड सेफा की रेस में बना हुआ है. बुधवार को न्यूजीलैंड से मैच है. सेमीफाइनल के लिए दोनों टीमों को जीतना जरूरी है. जो हारेगा उसे दूसरों के नतीजों निर्भर रहना होगा. इंग्लैंड हारता है और बांग्लादेश पाकिस्तान से हार जाता है, तब इंग्लैंड बाहर हो जायेगा.
पाक
आठ मैच में 9 अंक हैं. आखिरी मैच पांच को बांग्लादेश से है. ऐसे में पाक को जीतना होगा और उम्मीद करनी होगी कि इंग्लैंड को न्यूजीलैंड हरा दे. इंग्लैंड जीतता है, तो पाक को आखिरी मौका तब मिल सकता है, जब मामला नेट रन रेट पर आये और वह बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराये.
बांग्लादेश
बांग्लादेश की सेमीफाइनल की उम्मीद उस हालत में जिंदा रहेगी, जब वह भारत और पाकिस्तान दोनों को हरा दे और न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड को हरा दे. तब बांग्लादेश सेफा में जायेगा. इंग्लैंड जीता तो मामला रन रेट से तय होगा क्योंकि न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के भी 11-11 अंक होंगे.
झटका : अब विजय शंकर भी बाहर
भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर पांव के अंगूठे में चोट लगने के कारण सोमवार को विश्व कप से बाहर हो गये. उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में रखे जाने की संभावना है, जिन्होंने अब तक कोई वनडे नहीं खेला है.
वापसी : भुवी-जडेजा हो सकते हैं टीम में
चहल और केदार जाधव के खराब फॉर्म को देखते हुए भारतीय टीम में बदलाव हो सकता है. बांग्लादेश के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है.
पहले दुआ, अब कोस रहे
कल तक इंग्लैंड से जीत के लिए दुआ करनेवाले पाकिस्तानी क्रिकेटर और प्रशंसक अब भारत से नाराज हो गये हैं.इंग्लैंड से भारत के हारने के कारण पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को झटका लगा है. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने भारतीय टीम की खेल भावना पर सवाल उठा दिये, तो तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी नाराज दिखायी दे रहे हैं. पाकिस्तानी फैन भी सोशल साइट्स पर भारत के खेलने के तरिके पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.
वकार ने ट्वीट में लिखा, “पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचे या नहीं, इसकी मुझे परवाह नहीं, लेकिन एक बात साफ है कि आज कुछ चैंपियनों की खेल भावना परखी गयी और वे बुरी तरह नाकाम हुए. पूर्व पाक क्रिकेटर बासित अली और सिकंदर बख्त ने भी कहा कि भारतीय टीम पाक को सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर करने के लिए जानबूझकर हारी.
टीमों की स्थिति
देश जीते हारे रद्द रन रेट
ऑस्ट्रेलिया 7 1 1
भारत 5 1 1 0.854
न्यूजीलैंड 5 2 1 0.572
इंग्लैंड 4 3 – 1
पाकिस्तान 4 3 1 -0.792
बांग्लादेश 3 3 1 -0.133
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement