21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंग्लैंड से मुकाबले को तैयार ”मेन इन ऑरेंज”, बराबरी का रहा है टीमों के बीच मुकाबला

कोहली सेना की निगाहें सेमीफाइनल बर्थ पर बर्मिंघम : भारतीय टीम रविवार को होनेवाले विश्व कप के हाई प्रोफाइल मुकाबले में मुश्किलों में घिरी मेजबान इंग्लैंड पर शानदार जीत के साथ शीर्ष पर पहुंचने पर निगाह लगाये होगी. अब तक छह मुकाबलों में भारतीय टीम को हार का मुंह नहीं देखना पड़ा है और विराट […]

कोहली सेना की निगाहें सेमीफाइनल बर्थ पर
बर्मिंघम : भारतीय टीम रविवार को होनेवाले विश्व कप के हाई प्रोफाइल मुकाबले में मुश्किलों में घिरी मेजबान इंग्लैंड पर शानदार जीत के साथ शीर्ष पर पहुंचने पर निगाह लगाये होगी. अब तक छह मुकाबलों में भारतीय टीम को हार का मुंह नहीं देखना पड़ा है और विराट कोहली की टीम 11 अंक के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश की ओर है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ जीत से वह तालिका में शीर्ष स्थान को मजबूत करेगी.
अगर भारत इसमें जीत जाता है, तो मेजबान टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जायेगी. टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन इयोन मोर्गन की टीम अहम मैचों लड़खड़ा गयी, जिसके अब सात मैचों में केवल छह अंक हैं और वह टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर है. यह दुखद है कि कप्तान मोर्गन, जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टॉ, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद इंग्लैंड की हाल के वर्षों में सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम को इस तरह बाहर होना पड़ेगा. रविवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारतीय दर्शकों की मौजूदगी दबाव में घिरी टीम को और परेशान करेगी. वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान और केविन पीटरसन पर जॉनी बेयरस्टॉ के बयान से भी दबाव काफी बढ़ गया है.
टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, विजय शंकर, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, रवींद्र जडेजा.

इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), जेम्स विंस, जॉनी बेयरस्टॉ (विकेटकीपर), जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली, आदिल राशिद, मार्क वुड, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, जेसन राय, लियाम प्लंकेट, टॉम करेन और लियाम डॉसन.
धूप खिली होगी, सूखी पिच पर टर्न लेगी गेंद
मैच के दौरान धूप खिली होगी और सूखी पिच पर टर्न सामान्य से ज्यादा होगा. इन परिस्थितियों में दो कलाई के स्पिनरों के साथ जसप्रीत बुमराह का सामना करना इंग्लैंड के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है.
जॉनी बेयरस्टॉ को भी अपनी बात रखने का हक : मोर्गन
बर्मिंघम. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन का मानना है कि जिस तरह टीम के खराब प्रदर्शन पर आलोचक अपनी राय व्यक्त करते हैं, उसी तरह जॉनी बेयरस्टॉ को भी अपनी राय व्यक्त करने का पूरा हक है. भारत के खिलाफ रविवार को करो या मरो मुकाबले से पहले संवाददाता सम्मेलन में पहुंचे मोर्गन से जब बेयरस्टॉ के बयान के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा : जिस तरह आलोचकों को अपनी राय रखने का हक है, उसी तरह बेयरस्टॉ को भी अपने विचार रखने का हक है. मोर्गन ने माना कि टीम की इसलिए आलोचना हो रही, क्योंकि टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है.

गर्मी में भी राहत देगी नयी जर्सी

टीम इंडिया की नयी जर्सी खास टेक्नोलॉजी से बनी है, जो कि खिलाड़ियों को मैदान में मदद करेगी. नाईकी की ओर से डिजाइन की गयी यह अवे किट नयी पीढ़ी के हार नहीं मानने के जज्बे से प्रेरित है. शुक्रवार को ही बीसीसीआई ने टीम इंडिया की नयी जर्सी लांच की और ये नयी जर्सी भी उसी तरह से आधुनिक जरूरतों को पूरा करती है.

टी-शर्ट में स्वैट जोन बनाये गये हैं

नाईकी इंडिया की ओर से जारी की गयी प्रेस रिलीज के अनुसार, इस टी-शर्ट में स्वैट जोन बनाये गये हैं और वहां खास तरह की जाली लगायी गयी है, जो गर्मी में खिलाड़ियों की मदद करेगा. इससे खिलाड़ी को मैदान में पसीने से राहत मिलेगी और हवा भी लगेगी. साथ ही टी-शर्ट को खास तकनीक माध्यम से हल्का बनाया गया है और फ्लेक्स क्रेस्ट, कट एंगल्स की वजह से यह खिलाड़ी के लिए आरामदायक रहेगी. साथ ही यह खिलाड़ियों को जल्द नहीं थकने में भी मदद करेगी.
इसलिए बदली गयी जर्सी
वर्ल्ड कप 2019 के शुरू होने से पहले आइसीसी ने नये नियम के तहत सभी टीमों को ‘होम’ जर्सी और ‘अवे’ जर्सी पहनने के लिए कहा था. आइसीसी के नियम के मुताबिक आइसीसी के टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही टीमें अब से दो अलग रंग की जर्सियों में नजर आयेंगी. सिर्फ मेजबान टीम को अपनी मर्जी से जर्सी चुनने की इजाजत है. मैच से पहले टीमों को बता दिया जायेगा कि उन्हें कौन सी जर्सी पहननी है.

टीम के लिए एक स्मार्ट किट है : कोहली

बर्मिंघम में जर्सी लांच करते हुए कप्तान विराट कोहली इसकी जमकर तारीफ की. ऑरेंज रंग की यह जर्सी इंग्लैंड के साथ रविवार को होनेवाले मैच में पहनी जायेगी. उन्होंने कहा कि यह टीम के लिए एक स्मार्ट किट है और खिलाड़ियों को काफी पसंद आयी है. विराट कोहली ने कहा : इस जर्सी का कन्ट्रास्ट काफी अच्छा है. एक गेम के लिए यह बदलाव अच्छा लगेगा. मुझे नहीं लगता कि इस जर्सी को स्थायी बनाने के लिए कोई प्रयास किया जायेगा, क्योंकि ब्लू हमेशा से हमारा कलर रहा है. हमें नयी जर्सी पहनने पर गर्व होता है. अवसर को देखते हुए यह जर्सी एक स्मार्ट किट है.
बराबरी का रहा है भारत-इंग्लैंड टीमों के बीच मुकाबला
पहला मुकाबला
07 जून 1975
पहले विश्व कप में दोनों टीमें भिड़ीं. लॉर्ड्स में खेले गये मैच में इंग्लैंड ने भारत को 201 रन से हराया. इस मैच में गावस्कर ने 174 गेंदों पर केवल 36 रन बनाये थे.
दूसरा मुकाबला
22 जून 1983
मैनचेस्टर में भिड़ंत हुई, जहां भारत ने छह विकेट से जीत हासिल की और बाद में क्रिकेट विश्व कप पर भी कब्जा जमाया. पाटील और यशपाल शर्मा ने अर्धशतक जमाये थे.
तीसरा मुकाबला
05 नवंबर 1987
दोनों की भिड़ंत मुंबई में हुई, जहां इंग्लैंड 35 रन से जीता. गूच के शतक से इंग्लैंड ने 254 रन बनाये थे. भारत के लिए अजहरुद्दीन 74 गेंदों पर 64 रन बनाये थे.
चौथा मुकाबला
22 फरवरी 1992
दोनों के बीच विश्व कप इतिहास का चौथा मुकाबला हुआ. गूच और स्मिथ के अर्द्धशतक से इंग्लैंड ने 236 रन बनाये. मैच में भारत 227 रन ही बना सका.
पांचवां मुकाबला
29 मई 1999
दोनों के बीच पांचवां मुकाबला खेला गया. जहां भारत ने 63 रनों से मैच जीता था. 233 के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम केवल 169 पर ऑलआउट हो गयी थी.
छठा मुकाबला
26 फरवरी 2003
इस मुकाबले में भारत ने द्रविड़ और युवी की मदद से 250 रन का स्कोर बनाया. बाद में गेंदबाजों ने अंग्रेजों को 168 पर रोक दिया और भारत ने 82 रनों से मैच जीत लिया.
सातवां मुकाबला
27 फरवरी 2011
दोनों के बीच आखिरी बार मुकाबला हुआ. इस मैच में मेजबान भारत ने 338 रन बनाये. जवाब में इंग्लैंड की टीम ने भी 338 रन बनाये और मैच टाई हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें