21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुवनेश्वर ने कहा,बचे हुए विकेट उखाड़ना अगला टारगेट

लंदन : इंग्लैंड के चार विकेट सस्ते में उखाड़ देने वाले गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपने प्रदर्शन से खुश हैं. भारत के मध्यम तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ने कहा कि बचे हुए अन्य विकेट को आउट करना उनका अगला टारगेट होगा. भुवनेश्वर ने दूसरे दिन 46 रन देकर चार विकेट लेकर इंग्लैंड के बीच खलबली मचा दी. […]

लंदन : इंग्लैंड के चार विकेट सस्ते में उखाड़ देने वाले गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपने प्रदर्शन से खुश हैं. भारत के मध्यम तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ने कहा कि बचे हुए अन्य विकेट को आउट करना उनका अगला टारगेट होगा. भुवनेश्वर ने दूसरे दिन 46 रन देकर चार विकेट लेकर इंग्लैंड के बीच खलबली मचा दी. इंग्लैंड अबतक छह विकेट पर 219 रन ही बना सका है.

भुवनेश्वर ने कहा ,‘‘ मुझे इंग्लैंड पर गेंदबाजी करने में मजा आ रहा है. खासकर लार्डस पर ऐसा प्रदर्शन करके अच्छा लगा. मैं बचपन से इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट देखता आया हूं और यहां अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था.’’ भारत की अनुशासित गेंदबाजी के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ हमारी योजना आफस्टम्प के बाहर गेंद फेंकने की थी. इस टेस्ट में विकेट से मदद मिल रही है लेकिन वैसे भी अनुशासित गेंदबाजी करना अहम है.’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने पहले दिन इंग्लैंड की गेंदबाजी से सबक लिया और देखा कि उन्होंने यदा कदा शार्ट गेंद फेंकी. हमने उससे सीखा कि किस लैंग्थ से गेंद डालनी है और अपनी गेंदबाजी में उसके अनुसार बदलाव किया.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें