15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंडरसन ने इंग्लैंड में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकार्ड बनाया,ट्रूमैन का रिकॉर्ड तोड़ा

लंदन : तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने गुरुवार को यहां दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरू में ही भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को आउट करके इंग्लैंड की सरजमीं पर सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने का नया रिकॉर्ड बनाया. विवादों के कारण चर्चा में चल रहे इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज के नाम पर अब इंग्लिश […]

लंदन : तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने गुरुवार को यहां दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरू में ही भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को आउट करके इंग्लैंड की सरजमीं पर सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने का नया रिकॉर्ड बनाया.

विवादों के कारण चर्चा में चल रहे इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज के नाम पर अब इंग्लिश सरजमीं पर 230 विकेट दर्ज हो गये हैं. उन्होंने हमवतन फ्रेड ट्रूमैन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने इंग्लैंड में 229 विकेट लिये थे. एंडरसन और ट्रूमैन के बाद इंग्लैंड की धरती पर सर्वाधिक विकेट लेनेवाले अन्य गेंदबाजों में इयान बाथम (226), बाब विलिस (176), एलेक बेडसर (167) और स्टुअर्ट ब्रॉड (158) शामिल हैं.

किसी एक देश में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम पर है, जिन्होंने अपनी सरजमीं पर 493 विकेट लिये. अनिल कुंबले (भारत में 350 विकेट) व शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया में 319 विकेट) का नंबर आता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें