10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व कप : पाक पर सर्जिकल स्ट्राइक करने उतरेगी कोहली सेना, महामुकाबला आज, मैच पर है बारिश की संभावना

मैनचेस्टर : भारतीय टीम रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले आइसीसी विश्व कप मुकाबले में निश्चित रूप से प्रबल दावेदार होगी, हालांकि संभावना है कि बारिश क्रिकेट प्रेमियों का मजा किरकिरा कर सकती है, जिनके लिए दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच हमेशा दिलचस्पी भरा होता है. भले ही खिलाड़ियों को लगे कि यह […]

मैनचेस्टर : भारतीय टीम रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले आइसीसी विश्व कप मुकाबले में निश्चित रूप से प्रबल दावेदार होगी, हालांकि संभावना है कि बारिश क्रिकेट प्रेमियों का मजा किरकिरा कर सकती है, जिनके लिए दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच हमेशा दिलचस्पी भरा होता है.
भले ही खिलाड़ियों को लगे कि यह एक अन्य मैच की तरह होगा, लेकिन शायद सभी दिल में जानते हैं कि यह एक विशेष मैच है. मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज के कौशल के सामने लोकेश राहुल की तकनीक की परीक्षा होगी. सचिन तेंडुलकर ने भी भारतीय बल्लेबाजों को आमिर के खिलाफ अधिक आक्रामक होने की सलाह दी, जबकि कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वे आदर्श मानसिकता के साथ मैदान पर उतरें, हालांकि पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे खिलाड़ियों के लिए यह अवसर थोड़ा दबाव बढ़ाने वाला होगा.
भारत-पाक के बीच क्रिकेट मुकाबला विश्व कप का हो या फिर कोई और मैच, यह कुछ इस तरह का होता है कि प्रशंसक मैच के नतीजे के हिसाब से नायक और विलेन बना लेते हैं, जो ताउम्र बरकरार रहते हैं. अजय जडेजा का 1996 विश्व कप क्वार्टरफाइनल में वकार यूनिस की गेंदों को रौंदना हो या फिर सलीम मलिक का इडेन गार्डेंस में 1987 में लक्ष्य का पीछा करते हुए 35 गेंद में 72 रन की पारी खेल कर 90 हजार से ज्यादा दर्शकों को हैरान करना कुछ ऐसे ही वाकये हैं. लोगों को अब भी ये मैच याद हैं, जबकि वे भूल गये हैं कि दोनों मैच फिक्सर साबित हुए थे.
टीमें इस प्रकार हैं
भारत : विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, केदार जाधव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, शिखर धवन.
पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम, हैरिस सोहेल, हसन अली, शाहदाब खान, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, शाहिन शाह अफरीदी, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, शोएब मलिक, इमाम वसीम और आसिफ अली.
इन पर होगा दारोमदार
ओपनर्स : रोहित बनाम इमाम उल हक
धवन के चोटिल होने पर उपकप्तान रोहित शर्मा और लोकेश राहुल पारी की शुरुआत कर सकते हैं. रोहित ने शतक भी जड़ा है. पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक ने भी बढ़िया खेल दिखाया हैं. इमाम उल हक अभी तक तीन पारियों में 33 की औसत के साथ कुल 99 रन बना चुके हैं. इस टूर्नामेंट में इमाम के नाम पर एक अर्द्धशतक भी दर्ज हैं.
मध्यक्रम : कोहली बनाम बाबर आजम और हफीज
मध्यक्रम की जिम्मेदारी भारतीय कप्तान विराट कोहली, पाकिस्तान के ऑल राउंडर मोहम्मद हफीज और बाबर आजम पर रहेगी. किंग कोहली ने अभी तक टूर्नामेंट की दो पारियों में 50 की औसत के साथ कुल 100 रन बनाये हैं. कोहली ने विराट 82 रनो की शानदार पारी खेली थी.
विकेटकीपर : धौनी बनाम सरफराज
इस टीम में विकेटकीपर की भूमिका में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और ऑल राउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या नजर आयेगे.महेंद्र सिंह धौनी मौजूदा समय में बहुत ही अद्भुत फॉर्म से गुजर रहे हैं. इस विश्व कप की दो पारियों में एमएस धौनी 30.50 की औसत के साथ 61 रन बना चुके हैं. पाकिस्तान के विकेटकीपर और कप्तान सरफराज भी शानदार बल्लेबाजी करते दिखायी दे रहे हैं.
गेंदबाजी : बुमराह बनाम आमिर में दिखेगी जंग
तेज गेंदबाजी का आक्रमण यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह संभालते हुए नजर आयेंगे. जसप्रीत बुमराह के लिए यह विश्व कप अभी तक बहुत बढ़िया घटा हैं और वह दो मैचों में कुल 5 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. जसप्रीत बुमराह के जोड़ी के रूप में वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर रहेंगे. मो आमिर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पांच विकेट हासिल किये थे और अभी तक टूर्नामेंट के चार मैचों में आमिर 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
अजब-गजब संयोग, कोहली-धौनी चले तो जीत पक्की, क्योंकि इस वर्ष …
कोहली ने 15 मैचों में से 10 में 40 से ज्यादा रन बनाये, 9 में भारत को जीत मिली
धौनी नाबाद रहकर 50 के आसपास रन बनाते हैं, तो भारत 100% मैच जीतता है
मिडिल ओवरों में 150 से ज्यादा रन बने, तो 67% मैचों में भारत को जीत मिली
मिडिल ओवरों में 5 विकेट झटकने पर भारत 100% मैच जीत रहा है.
पहले की तुलना में पाक से अब कम हारता है भारत
वर्ष मैच खेले भारत जीता पाक जीता रद्द
1978 से 1997 (जुलाई) 52 16 33 3
अगस्त 1997 से 2005 49 19 29 1
2006 से अब तक 30 19 11 0
1230 रन बनाये हैं धौनी ने पाकिस्तान के खिलाफ और सबसे अनुभवी वहीं हैं
459 रन बना चुके हैं पाकिस्तान के खिलाफ कोहली, दो शतक भी जड़े हैं
मैच पर 40 से 63 फीसदी बारिश की संभावना
इस विश्व कप में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जाहिर की है. रविवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे बारिश होने की 43% संभावना है. यानी टॉस में देरी हो सकती है. मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे (भारतीय समय के मुताबिक, दोपहर 3 बजे) शुरू होगा.
बारिश होने की संभावना (भारतीय समयानुसार)
दोपहर 1:30 बजे 47%
दोपहर 2:30 बजे 43%
दोपहर 3:30 बजे 47%
दोपहर 4:30 बजे 51%
शाम 5:30 बजे 47%
शाम 6:30 बजे 34%
शाम 7:30 बजे 34%
रात 8:30 बजे 40%
रात 9:30 बजे 51%
रात 10:30 बजे 47%
रात 11:30 बजे 45%
पिच रिपोर्ट : नहीं है घास, दोनों को फायदा
विश्व कप में मैदान में काफी उछाल देखा गया है, जिसके चलते कई खिलाड़ी घायल हो चुके हैं. वहीं, ओल्ड ट्रैफर्ड का मैदान बिल्कुल अलग नजर आ रही है. ग्राउंड पर घास का एक भी तिनका नजर नहीं आ रहा है. यह पिच बिल्कुल नयी और ठोस है. पिच के हालात देख के लग रहा है कि शुरुआत में तेज गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है. हालांकि बल्लेबाजी भी अच्छी होने की उम्मीद है.
औसत रन : 214 पहली पारी
192 दूसरी पारी
सर्वोच्च रन : 318/7 (50 ओवर)
न्यूनतम : 45/10 (40.3 ओवर )
विश्व कप में 6-0 स्कोर : पांच पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने जीते
भारत बनाम पाकिस्तान (वर्ल्ड कप में मैच के हीरो)
1992 : भारत ने 43 रनों से जीत दर्ज की, सचिन तेंडुलकर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
1996 : भारत ने 39 रन से जीत दर्ज की, नवजोत सिंह सिद्धू को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
1999 : भारत ने 47 रन से जीत दर्ज की, वेंकटेश प्रसाद को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
2003 : भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की, सचिन तेंडुलकर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
2011 : भारत ने 29 रन से जीत दर्ज की, सचिन तेंडुलकर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
2015 : भारत 76 रन से जीता, विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें