14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगला मैच खेल सकते हैं धौनी : रैना

हैदराबाद : कार्यवाहक कप्तान सुरेश रैना ने कहा कि कप्तान महेंद्र सिंह धौनी अगला मैच खेल सकते हैं जो पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ छह विकेट से मिली हार में टीम का हिस्सा नहीं थे. धौनी कमर के दर्द की वजह से पिछली मैच नहीं खेले और रैना ने कप्तानी की थी. मैच […]

हैदराबाद : कार्यवाहक कप्तान सुरेश रैना ने कहा कि कप्तान महेंद्र सिंह धौनी अगला मैच खेल सकते हैं जो पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ छह विकेट से मिली हार में टीम का हिस्सा नहीं थे. धौनी कमर के दर्द की वजह से पिछली मैच नहीं खेले और रैना ने कप्तानी की थी.

मैच के बाद रैना ने कहा ,‘ उनकी कमर में जकड़न है. अब बेहतर महसूस कर रहे हैं और अगला मैच खेल सकते हैं.” उन्होंने कहा कि यह हार टीम के लिये खतरे की घंटी थी. उन्होंने कहा ,‘ मुझे लगता है कि यह अच्छी खतरे की घंटी थी.’

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम पांच विकेट पर 132 रन ही बना सकी जिसे सनराइजर्स ने 19 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. रैना ने कहा ,‘ हमने अच्छा स्कोर नहीं बनाया और विकेट गंवाते रहे. हमने बीच में कई विकेट गंवा दिये जिससे मैच हाथ से निकल गया. हमें बड़ी साझेदारियां बनानी चाहिये थी. हम 30 रन पीछे रह गए.’

मैन आफ द मैच डेविड वार्नर ने दर्शकों को धन्यवाद देते हुए कहा ,‘ यहां दर्शक भारी तादाद में हमारा समर्थन कर रहे थे. यह अद्भुत था. मैं अपने परिवार और दुनिया भर में अपने प्रशंसकों को धन्यवाद देता हूं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें