नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मास्टर बैट्समैन वीरेंद्र सहवाग ने आज अपनी एक पुरानी तसवीर ट्वीट की है और लिखा है- अपना स्टाइल थोड़ा अलग है,
Apna Style thoda alag hai,
Umeed par nahin, Zidd par jeete hain ! pic.twitter.com/DmGIWhYZZp— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 4, 2019
गौरतलब है कि वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट हमेशा ही चर्चा में रहते हैं. पिछले दिनों उन्होंने अपने डेब्यू मैच और विश्वकप 20111 की जीत की जीत को याद करते हुए भी ट्वीट किया था. वैसे वे अपनी पत्नी आरती के साथ रिश्तों को लेकर जो ट्वीट करते हैं वे भी खासा वाहवाही बटोरते हैं.