11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#VIVOIPL 2019 : कल भिड़ेगी मुंबई और दिल्ली की टीम, हार्दिक पांड्‌या पर नजर

-मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे शुरू होगा-मुंबई : आईपीएल के मुकाबले में रविवार को मुंबई इंडियंस की टीम अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी तो सबका ध्यान जसप्रीत बुमराह और आल राउंडर हार्दिक पांड्या पर रहेगा.पांड्या को पिछले छह महीनों में दो बार चोटों का सामना करना पड़ा था जिसके कारण वह […]

-मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे शुरू होगा-

मुंबई :
आईपीएल के मुकाबले में रविवार को मुंबई इंडियंस की टीम अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी तो सबका ध्यान जसप्रीत बुमराह और आल राउंडर हार्दिक पांड्या पर रहेगा.पांड्या को पिछले छह महीनों में दो बार चोटों का सामना करना पड़ा था जिसके कारण वह सितंबर में एशिया कप में और आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं खेल पाये थे.

मुंबई इंडियंस के क्रिकेट निदेशक पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान को भी लगता है कि पांड्या के कार्यभार पर निगाह रखी जानी चाहिए क्योंकि उसकी पीठे के निचले हिस्से की चोट बार- बार उभर आती है. उन्होंने कहा, ‘‘वह सहयोगी स्टाफ की सलाह पर खेलेगा.’ मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को भी लगता है कि विश्व को देखते हुए आईपीएल में कार्यभार की जिम्मेदारी खुद खिलाड़ियों पर है. बुमराह एक अन्य खिलाड़ी हैं जिस पर भारतीय टीम प्रबंधन की निगाह लगी होगी. यह देखना भी दिलचस्प होगा कि मुंबई इंडियंस बुमराह का बोझ कैसे संभालते हैं, विशेषकर तब जब अनुभवी श्रीलंकाई तेज गेंदबाज फ्रेंचाइजी के लिए पहले छह मैच नहीं खेलेंगे. रोहित के प्रदर्शन पर भी सभी की निगाह लगी होगी क्योंकि उनके विश्व कप में पारी का आगाज करने की उम्मीद है.

इसके अलावा तीन बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में युवराज सिंह को शामिल किया है जिसमें कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग और सूर्यकुमार यादव जैसे बिग हिटर भी मौजूद हैं. तेज गेंदबाजी में बरिंदर सरन, मिशेल मैक्लेनाघन को आजमाया जा सकता है जबकि क्रुणाल पांड्या, जयंत यादव, अनुकूल रॉय, राहुल चहर और उभरते हुए स्टार मयंक मार्कंडे मुंबई को स्पिन में काफी विकल्प मुहैया करा सकते हैं.

दिल्ली डेयरडेविल्स से दिल्ली कैपिटल्स बनी टीम में शिखर धवन मौजूद हैं जो विश्व कप से पहले रन जुटाना चाहेंगे.श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन उनके विश्व कप टीम में जगह बनाने के मौके को बढ़ा सकता है.दिल्ली की टीम में पृथ्वी साव, मंजोत कार्ला और अनुभवी खिलाड़ी जैसे कोलिन मुनरो और क्रिस मौरिस शामिल है. ट्रेंट बोल्ट, इशांत शर्मा, कागिसो रबाडा और नाथू सिंह की मौजूदगी से दिल्ली का गेंदबाजी आक्रमण पैना दिखता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें