19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिग बैश लीग टीम के कोच अब नहीं रहेंगे विटोरी, कॉन्ट्रेक्ट आगे नहीं बढ़ाया जायेगा

ब्रिस्बेन : न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने बिग बैश लीग (बीबीएल) टीम ब्रिस्बेन हीट के साथ कोच बने रहने का करार आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है, जिसके बाद टीम ने शनिवार को नये कोच की तलाश शुरू कर दी. विटोरी से पहले न्यूजीलैंड के एक और पूर्व कप्तान और ब्रिस्बेन टीम […]

ब्रिस्बेन : न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने बिग बैश लीग (बीबीएल) टीम ब्रिस्बेन हीट के साथ कोच बने रहने का करार आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है, जिसके बाद टीम ने शनिवार को नये कोच की तलाश शुरू कर दी. विटोरी से पहले न्यूजीलैंड के एक और पूर्व कप्तान और ब्रिस्बेन टीम के अहम खिलाड़ी ब्रैंडन मैकुलम ने इस ऑस्ट्रेलियाई लीग से संन्यास की घोषणा की थी.

विटोरी ने यह फैसला मैकुलम के हटने के बाद किया. विटोरी 2015 से ब्रिस्बेन हीट के कोच हैं और मौजूदा सत्र के खत्म होने के बाद वह टीम का साथ छोड़ेंगे. ब्रिस्बेन ने पिछले तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है और टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ में बनी हुई है. विटोरी ने कहा, ‘‘ मैंने एक खिलाड़ी और कोच के रूप में ब्रिस्बेन हीट के साथ बिताये पलों का लुत्फ उठाया. बीबीएल के विकास का हिस्सा होने का अनुभव व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए शानदार रहा.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें