कराची : भारतीय कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान के बीच काफी समानताएं हैं उक्त बातें पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने कही है. कादिर ने मंगलवार की रात एक टीवी शो पर कहा ,‘‘ यदि विराट कोहली को बतौर बल्लेबाज या कप्तान देखूं तो मैं कह सकता हूं कि वह इमरान की तरह है .
इमरान भी अपनी मिसाल पेश करता था ताकि दूसरे उसके नक्शे कदम पर चले .’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं दोनों की तुलना नहीं करूंगा लेकिन कोहली में भी मोर्चे से अगुवाई करने की क्षमता है .’ उन्होंने कहा ,‘‘ कोहली भी जिम्मेदारी लेता है और अपने प्रदर्शन से मिसाल पेश करता है ताकि दूसरे भी अच्छा खेलें .’
इससे पहले भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कोहली की तुलना सर विवियन रिचडर्स और इमरान से की थी . कादिर ने कहा ,‘‘ इमरान की शख्सियत ऐसी थी और वह दूसरे खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन करा लेता था . कोहली अभी वहां तक नहीं पहुंचा है लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि वह मोर्चे से अगुवाई करता है .’