24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूजीलैंड से पहला टी-20 आज, भारत ने 517 दिनों में नहीं गंवायी है कोई भी सीरीज

टी-20 सीरीज : धौनी जुलाई, 2018 के बाद करेंगे क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में वापसी वेलिंगटन : विदेशी सरजमीं पर पिछले तीन महीने में जीत की नयी इबारत लिख रही टीम इंडिया बुधवार को आखिरी चरण में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के साथ ही एक और सीरीज जीतने की ओर कदम […]

  • टी-20 सीरीज : धौनी जुलाई, 2018 के बाद करेंगे क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में वापसी
वेलिंगटन : विदेशी सरजमीं पर पिछले तीन महीने में जीत की नयी इबारत लिख रही टीम इंडिया बुधवार को आखिरी चरण में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के साथ ही एक और सीरीज जीतने की ओर कदम बढ़ाने की मकसद से उतरेगी.
नियमित कप्तान विराट कोहली को आराम दिये जाने के बाद रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम की अगुआई करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक दौरे के बाद यहां वनडे सीरीज 4-1 से जीतनेवाली भारतीय टीम की नजरें पहली बार न्यूजीलैंड में टी-20 सीरीज जीतने पर लगी हैं. भारत ने जुलाई, 2017 में अंतिम बार वेस्टइंडीज से टी-20 सीरीज गंवायी थी. इसके बाद से हारा नहीं है.
पिछली वनडे सीरीज के जरिये भारत को विश्व कप का टीम संयोजन तय करने में काफी मदद मिली. अभी भी कुछ जगह खाली है और टी-20 सीरीज के जरिये टीम प्रबंधन तय कर लेगा कि मई से जुलाई तक इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप में भारतीय टीम में कौन कौन होगा.
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं था और वह तीन टी-20 मैचों की सीरीज में अपनी उपयोगिता साबित करके चयन का दावा पुख्ता करना चाहेगा.
अनुभवी महेंद्र सिंह धौनी की टी-20 टीम में वापसी हुई है, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर कर दिया गया था. उन्होंने आखिरी टी-20 मैच पिछले साल जुलाई में खेला था. दिनेश कार्तिक के लिए भी यह सुनहरा मौका है, जिन्होंने फिनिशर के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन अंतिम एकादश में जगह पक्की नहीं कर सके हैं. अंबाती रायडू ने पांचवें वनडे में 90 रन बनाकर अपना चयन लगभग तय कर लिया.
मेजबान टीम वनडे सीरीज 1-4 से हारने के बाद प्रतिष्ठा बचाने के इरादे से खेलेगी. उसने 2008-09 में यहां खेली गयी टी-20 सीरीज में भारत को 2-0 से हराया था. इसके बाद 2012 में दो मैचों की सीरीज 1-0 से जीती और भारत में 2017-18 में 1-2 से हार गये. इस बार भारत मजबूत टीम की तरह दावेदारी पेश करेगी.
टीमें
भारत : रोहित (कप्तान), धवन, पंत, दिनेश, केदार जाधव, धौनी, कृणाल पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर, सिद्धार्थ, खलील, शुभमान, विजय, हार्दिक, सिराज
न्यूजीलैंड : विलियम्सन (कप्तान), ब्रासवेल, ग्रांडहोमे, लोकी फर्ग्युसन, स्काट के, मुनरो, डेरिल मिशेल, सेंटनर, सेइफर्ट, सोढ़ी, साउदी, रोस टेलर, ब्लेयर टिकनर व जेम्स नीशाम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें