11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#AUSvsSL : स्टार्क की तूफानी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 366 रन से रौंदा

कैनबरा : मिशेल स्टार्क के पांच विकेट की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट में श्रीलंका को 366 रन से हराकर दो मैचों की शृंखला 2-0 से जीत ली. ऑस्ट्रेलिया के 516 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने चौथे दिन की शुरुआत बिना विकेट खोए 17 रन से की और पूरी टीम […]

कैनबरा : मिशेल स्टार्क के पांच विकेट की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट में श्रीलंका को 366 रन से हराकर दो मैचों की शृंखला 2-0 से जीत ली. ऑस्ट्रेलिया के 516 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने चौथे दिन की शुरुआत बिना विकेट खोए 17 रन से की और पूरी टीम 51 ओवर में सिर्फ 149 रन पर ढेर हो गई.

स्टार्क ने दूसरी पारी में 46 रन देकर पांच और मैच में 100 रन देकर 10 विकेट चटकाए जिसके लिए उन्हें मैच ऑफ द मैच चुना गया. पैट कमिंस ने भी स्टार्क का अच्छा साथ निभाते हुए 15 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. झाय रिचर्डसन और मार्नस लाबुशेन को एक-एक विकेट मिला.

इसे भी पढ़ें…

ICC ODI रैंकिंग में भारत दूसरे स्थान पर, कोहली और बुमराह टॉप पर बरकरार

श्रीलंका की ओर से कुसाल मेंडिस ने सर्वाधिक 42 रन बनाये. उनके अलावा सिर्फ सलामी बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने (30) ही 30 रन के आंकड़े को छू पाये. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में पांच विकेट पर 543 रन बनाने के बाद घोषित की थी जिसके जवाब में श्रीलंका 215 रन पर ढेर हो गया था.

इसे भी पढ़ें…

न्‍यूजीलैंड को वनडे शृखंला में हराने के बाद बोले कप्‍तान रोहित शर्मा, खुद को परखना चाहते थे

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी भी तीन विकेट पर 196 रन बनाकर घोषित करते हुए श्रीलंका को 516 रन का लक्ष्य दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट पारी और 40 रन से जीता था.

इसे भी पढ़ें…

भारतीय क्रिकेट टीम में दुनिया के किसी भी हिस्से में जीत दर्ज करने की क्षमता : सचिन तेंदुलकर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें