14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेंट बोल्ट ने खोला राज, इस वजह से तोड़ पाया भारतीय बल्‍लेबाजों की कमर

हैमिल्टन : न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ ट्रेंट बोल्ट ने यहां चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पांच विकेट के साथ भारतीय पारी को ध्वस्त करने के बाद गुरुवार को कहा कि स्विंग गेंदबाजी के मददगार हालात में वह अलग गेंदबाज बन जाते हैं. बोल्ट ने लगातार 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 21 […]

हैमिल्टन : न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ ट्रेंट बोल्ट ने यहां चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पांच विकेट के साथ भारतीय पारी को ध्वस्त करने के बाद गुरुवार को कहा कि स्विंग गेंदबाजी के मददगार हालात में वह अलग गेंदबाज बन जाते हैं.

बोल्ट ने लगातार 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर पांच विकेट चटकाये जिससे भारत 30.5 ओवर में 92 रन पर सिमट गया जो उसका सातवां न्यूनतम स्कोर है. न्यूजीलैंड ने इसके बाद मैच आठ विकेट से जीता जो पांच मैचों की शृंखला में मेजबान टीम की पहली जीत है.

बोल्ट ने मैच के बाद कहा, यह पूरी तरह से परिस्थितियों से जुड़ा है. गेंद को हवा में इस तरह मूव होते हुए देखना अच्छा था. मुझे लगता है कि जब गेंद स्विंग करती है तो मैं निश्चित तौर पर अलग तरह का गेंदबाज बन जाता हूं. मैंने आज इसका पूरा फायदा उठाया.

भारत ने पहले तीन मैच जीतकर ही शृंखला अपने नाम कर ली थी और बोल्ट ने कहा कि यह हताशा भरा था. उन्होंने कहा, हमने जिस तरह शृंखला की शुरुआत की वह हताशा भरा और निराशाजनक था. हमें पता था कि हमारे पास कौशल और योजना है जो किसी को हराने के लिए पर्याप्त है इसलिए यह काफी संतोषजनक है.

भारत ने पहले तीन मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुये एकतरफा जीत दर्ज की और बोल्ट ने कहा कि मेहमान टीम को अपने करिश्माई कप्तान विराट कोहली की कमी खली. उन्होंने कहा, बेशक उन्हें अपने कप्तान जैसे स्तरीय खिलाड़ी की कमी खली. यह सब उनके शीर्ष क्रम को दबाव में डालने से जुड़ा था, यही हमारी योजना थी.

बोल्ट ने कहा, उनेक शीर्ष क्रम को ध्वस्त करना और मध्यक्रम को समेटना काफी संतोषजनक था, हमें पता था कि हमारे पास योजना है, बस इसे लागू करना था. बोल्ट ने कहा कि विकेट हासिल करने के बाद वह लय में आ गये और गेंद बाद में भी स्विंग कर रही थी जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया.

इसे भी पढ़ें….

INDvsNZ : भुवी ने कहा, चौथे वनडे में हार से हमें वास्तविकता का पता चला

भारतीय क्रिकेट टीम बेहद संतुलित, 2019 विश्व कप की प्रबल दावेदार : रिचर्डसन

NZvsIND : न्यूजीलैंड के हाथों पिटने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कही ये बात

INDvsNZ: ऐसे उड़ रहा है टीम इंडिया का मजाक- भाई ये तो शुरू होते ही खत्म हो गया

NZvsIND 4th ODI: कोहली-धौनी के बिना उतरी टीम इंडिया बेदम, आठ विकेट से मिली करारी हार

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel