न्यूजीलैंड से तीसरा वनडे आज, भारत पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे
माउंट मोनगानुई : भारतीय कप्तान विराट कोहली ब्रेक से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ सोमवार को यहां होनेवाले तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज में विजयी बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेंगे.
बीसीसीआइ ने कोहली के बोझ को कम करने के लिए भारतीय कप्तान को तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद आराम दिया है और वह चाहेंगे कि ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय सीरीज जीतने के बाद वह अपने अभियान का अंत जीत के साथ करें.
भारत अगर सोमवार को जीत के साथ 3-0 की विजयी बढ़त हासिल कर लेता है, तो यह 2014 में न्यूजीलैंड में हुई सीमित ओवरों की सीरीज में हार का बदला होगा, जब टीम इंडिया ने सीरीज 0-4 से गंवायी थी. हालांकि भारत ने न्यूजीलैंड से अंतिम बार सीरीज 2009 में जीती थी. सभी की नजरें तीसरे एकदिवसीय की टीम में हार्दिक पंड्या को शामिल करने पर टिकी होंगी.
टीवी शो पर महिलाओं के प्रति विवादास्पद टिप्पणी के बाद हार्दिक को अस्थायी निलंबन का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद यह ऑलराउंडर टीम में वापसी कर रहा है. कप्तानी कोहली ने स्वीकार किया है कि हार्दिक की मौजूदगी टीम को मजबूती और संतुलन देती है. हार्दिक के विकल्प विजय शंकर उपयोगी क्रिकेटर हैं, लेकिन उनमें बड़ौदा के ऑलराउंडर जैसा ‘एक्स फेक्टर’ नहीं है.
विजय शंकर को दूसरे एकदिवसीय मैच में सिर्फ दो ओवर गेंदबाजी दी गयी, जो दर्शाता है कि वह अब भी अतिरिक्त जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं हैं. विजय शंकर की तुलना में हार्दिक तेज गति से गेंदबाजी कर सकते हैं. विजय शंकर जिन तीन वनडे मैचों में खेले उनमें वह अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को छकाने में नाकाम रहे. पंड्या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं.
टीमें : भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, धौनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, शुभमन गिल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या.
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), रोस टेलर, टाम लैथम, मार्टिन गुप्टिल, कोलिन डि ग्रैंडहोम, ट्रेंट बोल्ट, हेनरी निकोल्स, डग ब्रसवेल, लोकी फग्युर्सन, मैट हेनरी, कोलिन मुनरो, ईश सोढी, मिशेल सेंटनर और टिम साउथी.
