सिडनी : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के प्रदर्शन को लेकर विश्वकप में उनकी भूमिका पर पिछले कुछ दिनों से सवाल उठाये जा रहे हैं. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी तारीफ करते हुए कहा है कि विश्वकप में उनकी अहम भूमिका होगी और धौनी हमारे लिए मार्गदर्शक बनेंगे.
R Sharma on MS Dhoni: Over the years we've seen the kind of presence he has in dressing room & on field. With him being around, there's calmness around the group, it's also a bit of a help to the captain, also going down the batting order & that finishing touch is very important. pic.twitter.com/MmWjmE8g6E
— ANI (@ANI) January 10, 2019
रोहित शर्मा ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हमने देखा है कि टीम में उनकी क्या भूमिका है. बात चाहे हम ड्रेसिंग रूम की करें या ग्राउंड की. धौनी के रहने से एक भरोसा टीम में बना रहता है. कप्तान को भी उनसे काफी मदद मिलती है, क्योंकि वो ऐसा खिलाड़ी है जो मैदान में विकेट के ठीक पीछे खड़ा होता है.
धौनी वर्षों तक टीम इंडिया के कप्तान रहे और सफल रहे. वे वर्षों पहले कप्तानी छोड़ चुके हैं बावजूद इसके उनकी उपस्थिति टीम से लिए हमेशा फायदेमंद रहती है. वे टीम के लिए ‘गाइडिंग लाइट’ की तरह हैं.