19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक के खिलाफ मैच के बाद क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास ले लेंगे जयदेव शाह

राजकोट : बीसीसीआई के पूर्व सचिव निरंजन शाह के पुत्र और सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव शाह ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से जल्द संन्यास लेने का फैसला किया है. सौराष्ट्र क्रिकट संघ (एसीए) ने बुधवार को यह घोषणा की. एससीए की मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार 35 साल का यह बल्लेबाज कर्नाटक के खिलाफ गुरुवार को […]

राजकोट : बीसीसीआई के पूर्व सचिव निरंजन शाह के पुत्र और सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव शाह ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से जल्द संन्यास लेने का फैसला किया है.

सौराष्ट्र क्रिकट संघ (एसीए) ने बुधवार को यह घोषणा की. एससीए की मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार 35 साल का यह बल्लेबाज कर्नाटक के खिलाफ गुरुवार को यहां शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देगा.

इसे भी पढ़ें…

#Ranjitrophy : महाराष्ट्र के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करने उतरेगा मुंबई

विज्ञप्ति के अनुसार, जयदेव शाह ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास लेने की घोषणा की. सौराष्ट्र और कर्नाटक के बीच छह दिसंबर से सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम पर खेला जाने वाला यह मैच उनका अंतिम प्रतिस्पर्धी मैच होगा.

इसे भी पढ़ें…

बेदी ने 41 साल पहले कर दिया था ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के ‘नाक में दम’, कोहली दोहरायेंगे इतिहास !

शाह ने 119 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 5,253 रन बनाये हैं और इसमें 10 शतक शामिल हैं. उन्होंने 2008 में इस्राइल के दौरे पर भारत ए की अगुवाई की थी. वह सौराष्ट्र टीम के 110 मैचों में कप्तान भी रहे जो घरेलू रिकार्ड है. उनकी कप्तानी में सौराष्ट्र 2012-13 और 2015-16 में रणजी ट्रॉफी में उप विजेता रहा था और दो बार टीम ने सेमीफाइनल में भी जगह बनायी.

इसे भी पढ़ें…

विराट कोहली ने कहा खिलाड़ी सीमा नहीं लाघेंगे, पर रोचकता बनाये रखेंगे

टीम ने उनकी कप्तानी में 2007-08 में विजय हजारे एक दिवसीय टूर्नामेंट भी जीता. इसके अलावा रमाकांत देसाई क्षेत्रीय एक दिवसीय टूर्नामेंट भी टीम ने अपने नाम किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें