सिडनी : लगातार सात सीरीज जीतने वाले भारत का यह क्रम भले ही टूट गया है लेकिन विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल जाने वाले अंतिम टी-20 मैच में जीत दर्ज कर सीरीज बराबर करने की कोशिश करेगी.गौरतलब है कि आस्ट्रेलिया के साथ भारत को तीन टी-20 मैच खेलना है, जिसमें से दो खेला जा चुका है. एक में भारत को हार मिली है जबकि दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है. अब कल खेला जाने वाला मैच भारत के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति वाला है, क्योंक़ि अगर भारत हारता है, तो वह सीरीज गंवा देगा, इसलिए उसे सीरीज बचाने के लिए यह मैच जीतना ही होगा.
इसके बाद भारत ने लगातार सात सीरीज जीती है. इनमें श्रीलंका में त्रिकोणीय सीरीज (तीसरी टीम बांग्लादेश) और इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर 2-1 से जीत प्रमुख हैं. भारत ने पिछली बार 2016 में आस्ट्रेलिया में तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था लेकिन बारिश ने यहां लगातार दूसरी बार टी20 सीरीज जीतने की उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अब वह रविवार को जीत दर्ज करके इस प्रारूप में अपना अजेय अभियान बरकरार रखने की कोशिश करेगा. इसके लिये भारत को मेलबर्न वाली फार्म बरकरार रखनी होगी.

