मेलबर्न : आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच रद्द हो गया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर भारत के खिलाफ बारिश से प्रभावित दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां निर्धारित 19 ओवर में सात विकेट पर 132 रन बनाये. बारिश के कारण आस्ट्रेलिया अपनी पारी का अंतिम ओवर नहीं खेल पाया और इस तरह से भारत को डकवर्थ लुईस पद्वति से जीत के लिए 137 रन बनाने का लक्ष्य दिया गया.
बाद में मौसम के मिजाज को देखते हुए भारत को 11 ओवरों में 90 रन बनाने का लक्ष्य मिला. लेकिन बारिश की स्थिति के कारण ग्राउंड अंपायरों ने मैच रद्द करने का निर्णय किया. भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद से मिली अच्छी शुरुआत के दम पर भारत ने आस्ट्रेलिया को बारिश से प्रभावित दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां 19 ओवर में सात विकेट पर 132 रन ही बनाने दिये.
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शीर्ष क्रम के उसके पांच बल्लेबाजों में से कोई भी 20 रन तक नहीं पहुंच पाया. निचले मध्यक्रम में उतरे बेन मैकडरमॉट ने उसकी तरफ से सर्वाधिक नाबाद 32 रन बनाये. भुवनेश्वर ने तीन ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि खलील अहमद ने 39 रन के एवज में दो विकेट हासिल किये. बादलों से घिरा आकाश, बारिश के कारण पिच में हल्की नमी और तिस पर विराट कोहली का फिर से टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करना. भारतीय गेंदबाजों ने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया और आस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम को ध्वस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच शुरू में विकेट बचाये रखने के वादे के साथ क्रीज पर उतरे थे लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने दूसरी गेंद पर ही उन्हें विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच करा दिया. पंत ने इसके बाद डी आर्शी शार्ट (14) का जबकि जसप्रीत बुमराह ने क्रिस लिन (13) का कैच छोड़ा लेकिन खलील अहमद ने इन्हें महंगा साबित नहीं होने दिया. बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने लिन को डीप प्वाइंट पर कैच कराया जबकि शार्ट ने उनकी शार्ट पिच गेंद विकेटों पर खेली.
बुमराह (20 रन देकर एक विकेट) के अगले ओवर में मार्कस स्टॉयनिस (चार) ने डीप प्वाइंट पर खड़े दिनेश कार्तिक को कैच का अभ्यास कराया. दस ओवर के बाद आस्ट्रेलिया का स्कोर 54 रन ही पहुंच पाया था. उसका दारोमदार ग्लेन मैक्सवेल (22 गेंदों पर 19 रन) पर था लेकिन क्रुणाल पंड्या (28 रन देकर एक) ने उनके आफ स्टंप से गिल्लियां बिखेर दी जबकि कुलदीप यादव (23 रन देकर एक) ने एलेक्स कैरी (चार) को मिडविकेट पर कैच देने के लिए मजबूर किया.
नाथन कूल्टर नाइल (नौ गेंदों पर 20 रन) ने कुलदीप पर लांग आफ और भुवनेश्वर पर मिडविकेट क्षेत्र में छक्के लगाकर आस्ट्रेलियाई प्रशंसकों में कुछ जान भरी लेकिन एक और लंबे शाट का उनका प्रयास सीमा रेखा पर कैच के रूप में बदल गया. खलील हालांकि अपने आखिरी ओवर में गेंदों पर नियंत्रण नहीं रख पाये और इसमें 18 रन लुटा बैठे. इसमें मैकडरमॉट का छक्का भी शामिल है.