21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्‍यूजीलैंड ने पाकिस्‍तान को हराकर बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

अबु धाबी : अपना पहला टेस्ट खेल रहे एजाज पटेल के पांच विकेट और गेंदबाजों के जुझारूपन की मदद से न्यूजीलैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट में सोमवार को पाकिस्तान को चार रन से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को जीत के लिये 176 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में उसके गेंदबाजों […]

अबु धाबी : अपना पहला टेस्ट खेल रहे एजाज पटेल के पांच विकेट और गेंदबाजों के जुझारूपन की मदद से न्यूजीलैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट में सोमवार को पाकिस्तान को चार रन से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की.

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को जीत के लिये 176 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में उसके गेंदबाजों ने पाकिस्तानी टीम को 171 रन पर आउट कर दिया. पटेल ने 59 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि तेज गेंदबाज नील वेगनेर और ईश सोढी ने दो दो विकेट लिये.

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पांचवीं सबसे कम अंतर वाली जीत है. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की शृंखला में 1-0 से बढत बना ली. अजहर अली (65) पाकिस्तान के लिये अकेले मोर्चा संभाले हुए थे, जिन्हें पटेल ने पगबाधा आउट करके पाकिस्तानी पारी का अंत किया.

पाकिस्तान ने इस फैसले पर रिव्यू भी लिया लेकिन नाकाम रही. पाकिस्तान ने बिना किसी नुकसान के 37 रन से आगे खेलना शुरू किया था. न्यूजीलैंड के लिये स्पिनरों पटेल और सोढ़ी ने गेंदबाजी की शुरुआत की. पाकिस्तान ने पहले छह ओवर में ही तीन विकेट गंवा दिये.

इमामुल हक 27 के स्कोर पर पगबाधा आउट हुये. वहीं अगले ओवर में सोढी ने मोहम्मद हफीज को कवर में कैच कराया और तीन गेंद बाद हारिस सोहेल का रिटर्न कैच लपका. अजहर और असद शफीक ने चौथे विकेट के लिये 82 रन की साझेदारी की.

शफीक ने 45 रन बनाये और टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन पूरे करने वाले वह 11वें पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गये. वह लंच से पहले नील वेगनेर की गेंद पर विकेटकीपर बी जे वाटलिंग को कैच देकर लौटे.

पाकिस्तान ने आखिरी सात विकेट 41 रन के भीतर गंवा दिये. अजहर ने अपनी ओर से किला लड़ाने की भरसक कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. दूसरा टेस्ट शनिवार से दुबई में खेला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें