Advertisement
टी-20 विश्व कप : भारत के हौसले बुलंद, आज पाकिस्तान टीम के छक्के छुड़ाने उतरेगी ”हरमन सेना”
प्रोविडेंस (गयाना) : पहले मैच में जीत के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम रविवार को यहां चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ आइसीसी विश्व टी-20 के अपने दूसरे ग्रुप लीग मैच में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी. भारतीय टीम को दुनिया की शीर्ष टी-20 टीमों में जगह नहीं दी जाती, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले […]
प्रोविडेंस (गयाना) : पहले मैच में जीत के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम रविवार को यहां चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ आइसीसी विश्व टी-20 के अपने दूसरे ग्रुप लीग मैच में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी. भारतीय टीम को दुनिया की शीर्ष टी-20 टीमों में जगह नहीं दी जाती, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर की 51 गेंद में 103 रन की पारी की बदौलत 34 रन से जीत दर्ज की. भारतीय टीम इसी लय का फायदा उठा कर पाकिस्तान को हराना चाहेगी, जिसके खिलाफ 2016 में अपनी सरजमीं पर विश्व टी-20 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था.
दिल्ली में मिली इस हार के बाद से भारत एशिया कप के दो टूर्नामेंट में पाकिस्तान से तीन बार भिड़ा और हर बार उसने जीत दर्ज की. पाकिस्तान को अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 रन की बड़ी हार का सामना करना पड़ा. भारत के लिए युवा जेमिमा रोड्रिगेज ने भी प्रभावी प्रदर्शन किया.
कप्तान हरमनप्रीत जब लय में थी, तो जेमिमा ने इस अनुभवी खिलाड़ी को पूरी स्ट्राइक की और इसके बावजूद सात चौके जड़ने में सफल रही. प्रोविडेंस स्टेडियम की पिच धीमे गेंदबाजों के अनुकूल रही और पहले मैच में भारत ने ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा और डायलन हेमलता, लेग स्पिनर पूनम यादव और बायें हाथ की स्पिनर राधा यादव के रूप में चार धीमे गेंदबाजों को अपनाया.
न्यूजीलैंड के नौ विकेटों में से आठ भारतीय स्पिनरों को खाते में गये. जबकि एक विकेट टीम में शामिल एकमात्र तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी ने हासिल किया. पाकिस्तान के खिलाफ हालांकि भारत मानसी जोशी या पूजा वस्त्रकार के रूप में दूसरी तेज गेंदबाज को भी मौका दे सकता है.पाकिस्तान के पास कप्तान जावेरिया खान, अनुभवी स्पिनर सना मीर और ऑलराउंडर बिसमाह मारूफ के रूप में स्तरीय खिलाड़ी हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड शानदार
10 टी-20 मैच खेली हैं भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ
08 मैचों में भारत को जीत मिली है, जबकि दो बार पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा है
2014 में अंतिम बार भारतीय टीम पाकिस्तान से हारी थी
05 बार वर्ल्ड में आमने-सामने हुईं हैं टीमें, 3 बार भारत जीता
भारत
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा, स्मृति मंधाना, तानिया भाटिया, एकता बिष्ट, डायलन हेमलता, मानसी जोशी, वेदा कृष्णमूर्ति, अनुजा पाटील, पूनम यादव, मिताली राज, अरुंधति, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार और राधा यादव. जावेरिया खान (कप्तान),
पाकिस्तान
एमान अनवर, आलिया रियाज, अनम अमीन, आयेशा जफर, बिसमाह मारूफ, डायना बेग, मुनीबा अली, नाहिदा खान, नास्रा संधू, नतालिया परवेज, निदा दार, सना मीर, सिद्रा नवाज और उमेमा सोहेल.
न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ने के बाद हरमनप्रीत बोलीं : पेट में जकड़न से निबटने के लिए बड़े शॉट खेले
प्रोविडेंस (गयाना) : पेट की मांसपेशियों में जकड़न होने पर कोई भी साधारण क्रिकेटर असहनीय दर्द से बचने के लिए ड्रेसिंग रूम लौट जाता, लेकिन हरमनप्रीत कौर ने ऐसा नहीं किया और दौड़ने से बचने के लिए आठ छक्के जड़े डाले. कप्तान हरमनप्रीत ने 51 गेंद में नाबाद 103 रन की पारी खेली, जिससे भारत ने आइसीसी विश्व टी-20 के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 34 रन की आसान जीत दर्ज की.
हरमनप्रीत ने कहा कि मेरी पीठ में थोड़ी तकलीफ थी. सुबह मैं अच्छा महसूस नहीं कर रही थी, जब मैं मैदान पर आयी, तो थोड़ा असहज महसूस कर रही थी और कुछ जकड़न भी थी. जकड़न के बाद विकेटों के बीच दौड़ने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उन्होंने दूसरी योजना बनायी. फिजियो ने इसके बाद मुझे दवाई थी और स्थिति थोड़ी ठीक हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement