10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराया, इमाम को लगी चोट

अबु धाबी : पाकिस्तान ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराया लेकिन इस मैच में सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक को लगी चोट हावी रही जिन्हें सिर में गेंद लगने के बाद अस्पताल ले जाना पड़ा.इमाम जब 16 रन बनाकर खेल रहे थे तब तेज गेंदबाज […]


अबु धाबी :
पाकिस्तान ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराया लेकिन इस मैच में सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक को लगी चोट हावी रही जिन्हें सिर में गेंद लगने के बाद अस्पताल ले जाना पड़ा.इमाम जब 16 रन बनाकर खेल रहे थे तब तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद उनके हेलमेट की ग्रिल पर लगी जिससे उन्हें चक्कर आने लगे और वह मैदान पर गिर गए.उनकी आंखें बंद थी लेकिन यह बल्लेबाज होश में था.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हालांकि कहा कि स्कैन से पता चलता है कि खिलाड़ी को कोई चोट नहीं लगी.पीसीबी ने ट्वीट किया, ‘‘इमाम उल हक के सभी स्कैन सही आए हैं.वह टीम से जुड़ेंगे और टीम फिजियो की निगरानी में रहेंगे.’ पाकिस्तान ने तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी और सलामी बल्लेबाज फखर जमां के अर्धशतक से जीत दर्ज करते हुए श्रृंखला 1-1 से बराबर की.शाहीन ने 38 रन देकर चार विकेट चटकाए जिससे न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में नौ विकेट पर 209 रन ही बना सकी.

पाकिस्तान ने इसके जवाब में जमां की 88 गेंद में 88 रन की पारी की बदौलत 40 . 3 ओवर में चार विकेट गंवाकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया.न्यूजीलैंड की ओर से अनुभवी बल्लेबाज रोस टेलर ने 120 गेंद में सर्वाधिक नाबाद 86 रन बनाए.उन्होंने हेनरी निकोल्स के साथ पांचवें विकेट के लिए 75 रन जोड़े जिन्होंने 63 गेंद में 33 रन की पारी खेली.इस जीत के साथ पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार 12 एकदिवसीय मैच गंवाने के क्रम को भी तोड़ दिया.इस क्रम की शुरुआत 2014 में यूएई में पाकिस्तान की 2-3 की हार के साथ हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें