12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ किया

दुबई : सलामी बल्लेबाज बाबर आजम के अर्धशतक और लेग स्पिनर शादाब खान के तीन विकेट की मदद से पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 33 रन से हराकर तीन मैचों की टी20 क्रिकेट शृंखला 3-0 से जीत ली. आजम ने 40 गेंद में 50 रन बनाये जिसकी मदद से पाकिस्तान ने पांच विकेट पर 150 रन […]

दुबई : सलामी बल्लेबाज बाबर आजम के अर्धशतक और लेग स्पिनर शादाब खान के तीन विकेट की मदद से पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 33 रन से हराकर तीन मैचों की टी20 क्रिकेट शृंखला 3-0 से जीत ली.

आजम ने 40 गेंद में 50 रन बनाये जिसकी मदद से पाकिस्तान ने पांच विकेट पर 150 रन बनाये. इसके बाद शादाब ने 19 रन देकर तीन विकेट लिये जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.1 ओवर में 117 रन पर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की किसी शृंखला में पहली बार पाकिस्तान ने सारे मैच जीते हैं.

सितंबर 2016 में कप्तान बने सरफराज खान की अगुवाई में यह उसकी 10वीं शृंखला में जीत है. टी20 क्रिकेट में नंबर एक टीम पाकिस्तान ने अबु धाबी में 66 और दुबई में 11 रन से जीत दर्ज की थी. पहले मैच में 89 रन पर आउट हुए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया.

मिचेल मार्श (21), बेन मैकडरमोट (21) और एलेक्स कारे (20) को छोड़कर कोई अच्छी शुरुआत भी नहीं कर सका. कप्तान आरोन फिंच एक रन बनाकर आउट हुए जबकि क्रिस लिन 15 और ग्लेन मैक्सवेल चार रन ही बना सके. इससे पहले आजम और साहिबजादा फरहान ने पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दी.

दोनों ने पहले विकेट की साझेदारी में 99 रन जोड़े जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में पाकिस्तान की सबसे बड़ी साझेदारी थी. इसके बाद मोहम्मद हफीज ने 20 गेंद में नाबाद 32 रन बनाये. अब पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड से तीन टी20, तीन वनडे और तीन टेस्ट खेलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें