कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में जारी डाक्यूमेंटरी में राष्ट्रीय टीम पर लगाये गए स्पाट फिक्सिंग के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि टीवी चैनल द्वारा फुटेज दिये जाने के बाद ही मामले की जांच हो सकती है . अल जजीरा की नयी डाक्यूमेंटरी में कहा गया है कि पाकिस्तान के चार अंतरराष्ट्रीय मैच फिक्स थे . पीसीबी ने कहा कि आईसीसी और उसकी अपनी भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई आरोपों की जांच कर रहे हैं .
उसने बयान में कहा ,‘ प्रसारक ने कोई सबूत पेश नहीं किये हैं लिहाजा ये सभी आरोप बेबुनियाद है .’ इससे पहले एक स्वतंत्र विधिवेत्ता रिटायर्ड जज मिलन हामिद फारूक ने टेस्ट क्रिकेटर नासिर जमशेद पर लगाये गए 10 साल के प्रतिबंध को सही ठहराया . जमशेद को पीसीबी की भष्ट्राचार निरोधक ट्रिब्यूनल ने स्पाट फिक्सिंग का दोषी पाया था .