मुंबई : ब्रैड हैडिन जिनका पूरा नाम ब्रैड जेम्स हैडिन है वे ऑस्ट्रेलिया की ओर से कभी खेलते थे और मैदान में कमाल दिखाते थे. वे आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं.
VIDEO
Happy birthday, Brad Haddin! 🎉
What about this for a catch! 👏 pic.twitter.com/WRcdFWHBa5
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 23, 2018
ब्रैड हैडिन राईट हैंड के बल्लेबाज के साथ-साथ विकेटकीपर भी रह चुके हैं. 23 ऑक्टूबर 1977 को जन्मे हैडिन ने 17 मई 2015 को वनडे क्रिकेट से सन्यास लिया. यह फैसला हैडिन ने क्रिकेट वर्ल्डकप के फौरन बाद लिया. उन्के जन्मदिन के आवसर पर हम आपको उनका एक शानदार कैच दिखा रहे हैं.