West Indies: 311
India:367
हैदराबाद :उमेश यादव के 10 विकेट की घातक गेंदबाजी की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से जीत लिया. इसके साथ ही भारत ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी बादशाहत कायम रखी है. वेस्टइंडीज आखिरी बार भारत से 2002 में टेस्ट सीरीज जीता था. उस सीरीज में वेस्टइंडीज ने अपने घर पर भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था.
इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज के छोटे लक्ष्य 72 रन को बिना कोई विकेट खोये हासिल कर लिया. केएल राहुल ने 33 रन बनाये, जबकि पहली पारी में शानदार अर्धशतक जमाने वाले पृथ्वी शॉ ने भी 33 रन की पारी खेली.पृथ्वी शॉ ने चौका जड़कर भारत को जीत दिलाया.
पहली पारी में 6 विकेट लेने वाले उमेश यादव ने दूसरी पारी में भी अपना जलवा बरकरार रखा और 12 ओवर एक गेंद की गेंदबाजी में 45 रन देकर 4 विकेट लिये. वहीं जडेजा ने 11 ओवर में 5 मैडन और मात्र 12 रन देकर 3 विकेट चटकाये.
वेस्टइंडीज की ओर से दूसरी पारी में एक भी अर्धशतक नहीं लगा. मेहमान टीम की ओर से सबसे अधिक रन सुनिल अंब्रिस (38) और होप ने 28 रन बनाये. इन दोनों को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज रन बनाने में सफल नहीं हो पाये.
इससे पहले वेस्टइंडीज ने भारत को 367 रन पर आउट कर दिया था. इस तरह से भारतीय टीम पहली पारी में 56 रन की बढ़त ही हासिल कर पायी लेकिन उसने कैरेबियाई शीर्ष क्रम को बुरी तरह झकझोर दिया.वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के शुरू में ही उमेश यादव के पास दो पारियों में लगातार तीन गेंदों पर विकेट लेकर हैट्रिक का मौका था लेकिन क्रेग ब्रेथवेट (शून्य) पहली गेंद पर बच गये. उन्होंने हालांकि लेग साइड की अगली गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच दे दिया. दूसरे सलामी बल्लेबाज कीरेन पावेल (छह) ने रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर स्लिप में अजिंक्य रहाणे को कैच दिया. इसके बाद शाई होप (28) और शिमरोन हेटमेयर (17) ने तीसरे विकेट के लिये 39 रन की साझेदारी की.
इस बीच होप ने उमेश पर तीन दर्शनीय चौके लगाये. हेटमेयर ने हालांकि जल्दबाजी दिखायी और कुलदीप यादव पर करारा शाट लगाने के प्रयास में प्वाइंट पर चेतेश्वर पुजारा को कैच थमाया. होप भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाये. रविंद्र जडेजा की गेंद पर रहाणे ने उन्हें कैच किया.वेस्टइंडीज की उम्मीदें पहली पारी के शतकवीर रोस्टन चेज (छह) पर थी लेकिन उमेश की तीखी इनस्विंगर पर वह बोल्ड हो गये. उमेश ने इसके बाद शेन डोरिच (शून्य) का पगबाधा आउट किया. उमेश के पास हैट्रिक का मौका था लेकिन होल्डर ने उन्हें यह उपलब्धि हासिल नहीं करने दी.
वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों विशेषकर ब्रेथवेट और हेटमेयर ने गैरजिम्मेदाराना शाट खेले लेकिन पिच बल्लेबाजों के लिये आसान नहीं है. चाय के विश्राम के समय सुनील अंबरीश 20 और होल्डर चार रन पर खेल रहे थे. इससे पहले ऋषभ पंत लगातार दूसरे मैच में शतक से चूक गये जबकि निचले क्रम के भारतीय बल्लेबाज भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाये.
भारत का स्कोर एक समय चार विकेट पर 314 रन था लेकिन उसने 16.1 ओवर और 25 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिये जिससे स्कोर नौ विकेट पर 339 रन हो गया. इसके बाद रविचंद्रन अश्विन (83 गेंदों पर 35 रन) ने उपयोगी योगदान दिया. उन्होंने चोटिल शार्दुल ठाकुर (नाबाद चार) के साथ अंतिम विकेट के लिये 28 रन जोड़े.
वेस्टइंडीज के कप्तान होल्डर (23 ओवर में 56 रन देकर पांच विकेट) ने दूसरी नयी गेंद का अच्छा इस्तेमाल किया और अपने टेस्ट करियर में पांचवीं बार पारी में पांच विकेट लिये. शनिवार को कुछ गलतियां करने वाले शैनोन गैब्रियल ने 107 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. होल्डर ने अपनी उछाल लेती गेंद पर अंजिक्य रहाणे (183 गेंदों पर 80 रन) की दसवें टेस्ट शतक की उम्मीदें समाप्त की.
रहाणे ने अपनी पारी में सात चौके लगाये. रहाणे और पंत ने पांचवें विकेट के लिये 152 रन जोड़े और यह साझेदारी टूटते ही भारतीय विकेट भी तेजी से निकलने लगे. पंत (92 रन) अपने कल के स्कोर में केवल आठ रन जोड़ पाये. उन्होंने गैब्रियल की शार्ट पिच गेंद पर कवर प्वाइंट पर हेटमेयर को आसान कैच दिया.
पंत राजकोट में पहले टेस्ट मैच में भी 92 रन पर आउट हो गये थे. उन्होंने 134 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाये. होल्डर ने जडेजा (शून्य) और कुलदीप (दो) को जल्द ही पवेलियन की राह दिखाकर अपने पांच विकेट पूरे किये. अश्विन ने हालांकि अपना पहला टेस्ट मैच खेल शार्दुल के साथ कुछ उपयोगी रन बटोरे. शार्दुल मांसपेशियों में खिंचाव के बावजूद क्रीज पर उतरे और उन्होंने अश्विन का अच्छा साथ दिया.
पृथ्वी की तूफानी बल्लेबाजी
भारत ने कप्तान विराट कोहली (45) का विकेट गंवाया , उस समय स्कोर चार विकेट पर 163 रन था. सुबह पृथ्वी साव ने 53 गेंद में 70 रन बनाकर भारत को आक्रामक शुरूआत दी. उसके कवर और आफ ड्राइव ने मैदान पर जमा 18000 दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. शेनोन गैब्रियल को जिस तरह उसने छक्का जड़ा, उससे दर्शकों को वीरेंद्र सेहवाग की याद आ गई होगी। उसने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया. वह वारिकैन की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर में शिमरोन हेटमायेर को कैच देकर लौटे .पंत ने दमखम का प्रदर्शन करते हुए स्पिनर जोमेल वारिकैन को लगातार दो छक्के जड़े. पंत के आक्रामक खेल से रहाणे को क्रीज पर जमने का समय मिला. स्पिनरों के खिलाफ रहाणे सहज नहीं लगे, हालांकि तेज गेंदबाज गैब्रियल का उन्होंने डटकर सामना किया. वेस्टइंडीज की फील्डिंग भी काफी लचर थी. पंत को 24 के स्कोर पर जीवनदान मिला.
फिर फ्लॉप हुए लोकेश राहुल
ओपनर लोकेश राहुल एक बार फिर से अच्छी शुरुआत करने में असफल रहे. राहुल और पृथ्वी शॉ ने पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की, लेकिन लोकेश सिर्फ चार रन बनाकर बोल्ड हो गये. इस साल राहुल का यह 10वां टेस्ट है. इस दौरान वे 17 पारियों में नौ बार 10 या इससे कम रन ही बना पाये. सिर्फ एक बार शतक जड़ने में सफल रहे हैं.
कोहली रन बनानेवाले बने नंबर-1 एशियाई कप्तान
कोहली ने चौथे विकेट के लिए रहाणे के साथ 60 रन की साझेदारी की. इस पारी में कोहली ने कप्ताान के तौर पर 4214 से ज्यादा रन पूरे किये. उन्होंने 69वीं पारियों में यह आंकड़ा छुआ. वे टेस्ट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई क्रिकेटर बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक के नाम था. मिस्बाह ने कप्तान के तौर पर 99 पारियों में 4214 रन बनाये थे.
गेंदबाज उमेश ने झटके छह विकेट, श्रीनाथ के बाद ऐसा करनेवाले पहले तेज गेंदबाज
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में छह विकेट झटके. उनका टेस्ट कैरियर की बेस्ट गेंदबाजी है. इसके साथ ही उमेश यादव ने तेज गेंदबाज के तौर पर 19 साल में पहली बार भारतीय सरजमीं पर एक पारी में छह विकेट लेने का बड़ा कारनामा किया है. भारत में स्पिन गेंदबाजों के दबदबे के बीच इससे पहले जिस तेज गेंदबाज ने एक पारी में 6 विकेट लिए थे, उनका नाम है जवागल श्रीनाथ. श्रीनाथ ने 1999 में मोहाली टेस्ट मैच में 27 रन देकर 6 विकेट हासिल किये थे.