17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

INDvsENG 5thTest : भारतीय शीर्ष क्रम लड़खड़ाया, कुक को जीत से विदाई दे सकता है इंग्लैंड

लंदन : अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे एलिस्टेयर कुक और कप्तान जो रूट के शतकों की मदद से भारत के सामने विशाल लक्ष्य रखने वाले इंग्लैंड ने सोमवार को यहां शुरू में ही तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल करके पांचवें और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में जीत की तरफ कदम बढ़ाये. इंग्लैंड ने चौथे दिन […]

लंदन : अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे एलिस्टेयर कुक और कप्तान जो रूट के शतकों की मदद से भारत के सामने विशाल लक्ष्य रखने वाले इंग्लैंड ने सोमवार को यहां शुरू में ही तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल करके पांचवें और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में जीत की तरफ कदम बढ़ाये.

इंग्लैंड ने चौथे दिन चाय के विश्राम के कुछ देर बाद अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 423 रन बनाकर समाप्त घोषित की और भारत के सामने जीत के लिये 464 रन का लक्ष्य रखा. भारत ने इसके जवाब में चोटी के तीन विकेट दो रन पर गंवा दिये थे. उसने दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 58 रन बनाये हैं और वह लक्ष्य से 406 रन पीछे है.

कुक ने अपनी अंतिम टेस्ट पारी में 147 रन बनाये. इसके लिये उन्होंने 286 गेंदें खेली तथा 14 चौके लगाये. बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने इस दौरान रूट (125) के साथ तीसरे विकेट के लिये 259 रन की साझेदारी निभाकर भारत की मुश्किलें बढ़ायी. भारतीय टीम शुरू में ही लड़खड़ा गयी और केवल 20 गेंद के खेल में उसने शिखर धवन (एक), चेतेश्वर पुजारा (शून्य) और कप्तान विराट कोहली (शून्य) के विकेट गंवा दिये.

जेम्स एंडरसन (23 रन देकर दो) ने धवन और पुजारा को तीसरे ओवर में पगबाधा आउट किया जबकि स्टुअर्ट ब्राड (17 रन देकर एक) ने अगले ओवर में कोहली को विकेट के पीछे कैच कराया जो अपने करियर में तीसरी बार गोल्डन डक (पारी की पहली गेंद पर आउट) बने. एंडरसन ने इसके साथ ही ग्लेन मैकग्रा के 563 विकेटों की बराबरी भी कर ली है.

इसके बाद केएल राहुल (नाबाद 46) और अंजिक्य रहाणे (नाबाद 10) ने आगे कोई झटका नहीं लगने दिया. इनमें से राहुल स्वच्छंद होकर खेले और उन्होंने कुछ करारे शॉट लगाये. भारत के लिये हालांकि टूटती पिच पर पांचवें दिन बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा. इससे पहले कुक ने अपना आखिरी टेस्ट मैच यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

उन्होंने 161 टेस्ट मैचों में 12472 रन बनाकर अपने टेस्ट करियर का अंत किया जिसकी शुरुआत उन्होंने 2006 में नागपुर में भारत के खिलाफ की थी. उनकी पारी बेदाग रही लेकिन रूट को 46 अैर 94 रन के निजी योग पर क्रमश: रहाणे और पुजारा ने जीवनदान दिये. भारत को लंबे इंतजार के बाद हनुमा विहारी (37 रन देकर तीन विकेट) ने सफलता दिलायी जिन्हें कोहली ने काफी देर बाद आक्रमण पर लगाया.

विहारी ने अपने आठवें ओवर की पहली दो गेंदों पर रूट और कुक को आउट किया. रूट ने तेजी से रन बनाने के प्रयास में स्लॉग स्वीप खेला लेकिन गेंद देर से बल्ले तक पहुंची और ऊपरी किनारा लेकर डीप मिडविकेट पर खड़े हार्दिक पांड्या के पास पहुंच गयी जो चोटिल इशांत शर्मा की जगह क्षेत्ररक्षण कर रहे थे.

विहारी का यह पहला टेस्ट विकेट था. विहारी ने अगली गेंद पर कुक को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया और इसके साथ ही विश्व क्रिकेट के बेजोड़ बल्लेबाजों में से एक के करियर का अंत हो गया. भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ मिलाकर कुक को विदाई दी जबकि दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया.

इनमें उनकी पत्नी और बेटियां भी शामिल थी। भारत ने इसके तुरंत बाद नयी गेंद ली. मोहम्मद शमी (110 रन देकर दो) ने जॉनी बेयरस्टॉ (18) को बोल्ड किया जबकि अगले ओवर में जोस बटलर (शून्य) ने रविंद्र जडेजा (179 रन देकर तीन) की गेंद पर हवा में लहराता कैच दिया. चाय के विश्राम के बाद जडेजा ने बेन स्टोक्स (37) का भी विकेट लिया.

केएल राहुल ने उनका कैच लेकर शृंखला में 14 कैच लेने का नया भारतीय रिकार्ड बनाया. सैम कुरेन (21) के विहारी की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देने के बाद रूट ने पारी समाप्त घोषित की. आदिल राशिद 20 रन बनाकर नाबाद रहे. कुक अपने पदार्पण और अंतिम टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं.

उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के रेगी डफ, बिल पोन्सफोर्ड और ग्रेग चैपल तथा भारत के मोहम्मद अजहरुद्दीन ही यह विशिष्ट उपलब्धि हासिल कर पाये थे. सुबह इशांत ने गेंदबाजी की शुरुआत की लेकिन टखने में दर्द के कारण उन्हें जल्द ही मैदान छोड़ना पड़ा.

इसके बाद वह गेंदबाजी के लिये नहीं आये और टीम प्रबंधन के अनुसार चिकित्सा दल उनकी स्थिति की जांच कर रहा है. इंग्लैंड की पारी का महत्वपूर्ण क्षण 70वें ओवर में आया. कुक ने जसप्रीत बुमराह के ओवरथ्रो से अपना 33वां शतक पूरा किया. इसके लिये उन्होंने 210 गेंदें खेली और इस तरह से स्टीव वॉ (32 शतक) को पीछे छोड़ा.

कुक के शतक का दर्शकों ने खड़े होकर जश्न मनाया और इस बल्लेबाज ने भी उनका अभिवादन स्वीकार किया. कुक का यह भारत के खिलाफ सातवां टेस्ट शतक है. इंग्लैंड की तरफ से यह रिकार्ड है. उन्होंने केविन पीटरसन (छह शतक) को पीछे छोड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें