19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

INDvsENG Test : विराट कोहली की पारी से दूसरे भारतीय बल्लेबाजों का हौसला बढ़ेगा

नयी दिल्ली : वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के पहले टेस्ट में कप्तान विराट कोहली की शतकीय पारी से संघर्ष कर रहे भारतीय बल्लेबाजों को प्रेरणा मिलेगी. कोहली ने गुरुवार को मैच के दूसरे दिन 149 रन की शानदार पारी खेल भारत की वापसी करायी. गेल ने […]

नयी दिल्ली : वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के पहले टेस्ट में कप्तान विराट कोहली की शतकीय पारी से संघर्ष कर रहे भारतीय बल्लेबाजों को प्रेरणा मिलेगी. कोहली ने गुरुवार को मैच के दूसरे दिन 149 रन की शानदार पारी खेल भारत की वापसी करायी. गेल ने यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘कल मैं शूटिंग में व्यस्त था और सिर्फ मुख्य अंश देख सका. कोहली ने कप्तानी पारी खेली.’

उन्‍होंने कहा कि निचले क्रम के बल्लेबाजी में उन्होंने जैसा खेला, वह उनकी पारी की सबसे बड़ी खासियत थी. किसी श्रृंखला के लिए यह बिल्कुल मुफीद शुरूआत है. गुरुवार को भारतीय पारी के दौरान दूसरे बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे थे. ऐसे में गेल को लगता है कि कोहली की बल्लेबाजी अन्य खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी.

उन्होंने कहा, ‘ऐसी पारी, खास कर उस कप्तान से जिसके इंग्लैंड में रिकार्ड को लेकर सवाल उठ रहे थे. उम्मीद है उनकी यह पारी उन्हें और टीम को इस श्रृंखला में प्रेरित करेगी. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की 80 रनों की पारी को कोहली की शतकीय पारी से तुलना करने पर पूछे गये सवाल के जवाब में गेल ने कहा, ‘मैंने रूट की 80 रन की पारी नहीं देखी. मैंने सिर्फ उनका रनआउट और माइक ड्राप देखा.’

जमैका के इस धाकड़ खिलाड़ी से जब पूछा गया कि क्या भारत इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला जीत सकता है, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘क्यों नहीं? क्या वे इंसान नहीं हैं?’ गेल को लगता है कि वह 2019 में होने वाले आगामी विश्व कप के लिए फिट रहेंगे. उन्होंने कहा, ‘मुझे कोच और चयनकर्ताओं के साथ बैठना होगा और उनसे मेरी योजना के बारे में पूछना होगा. मैं विश्व कप में खेलने को लेकर आश्वस्त हूं.’

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन विश्व कप के बाद संन्यास ले रहे है लेकिन गेल ने साफ किया कि वह विश्व कप के बाद एक और साल क्रिकेट खेलना चाहेंगे. उन्होंने कहा, ‘मेरी योजना ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 2020 विश्व टी-20 तक खेलने की है.’ दुनिया भर के टी-20 लीग में अपनी छाप छोड़ने वाले गेल को लगता है कि आईसीसी लीग क्रिकेट के मामले में खिलाड़ियों पर कोई रोक नहीं लगा सकता की वे कितने टूर्नामेंट में भाग ले.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को बचाने के लिए आईसीसी को ऐसे सुझाव मिले है जिसमें खिलाड़ी को दो से ज्यादा लीग क्रिकेट में खेलने की अनुमति ना हो. उन्होंने कहा, ‘क्या इसकी पुष्टि हुई है. मुझे नहीं लगता कि ऐसा कभी होगा.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें