कराची : पाकिस्तानी क्रिकेटरों को लाहौर में पोलिया की दवा पिलाई गई. पाकिस्तान को अपने उपर लगी विश्व स्वास्थ्य संगठन की यात्रा पाबंदियों के कारण दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. यह पाबंदियां इसलिए लगाई गई हैं क्योंकि पाकिस्तान इस जानलेवा बीमारी को फैलने से रोकने में विफल रहा है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा कि खिलाडियों ने यूनिसेफ के टीकाकरण अभियान के समर्थन में और लोगों के बीच इस जानलेवा विषाणु के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए पोलिया की दवा पी. लेकिन एक सूत्र ने कहा कि यह दवा इसलिए भी पिलाई गई क्योंकि पाकिस्तान टीम को जुलाई में श्रीलंका का दौरा करना है.