नयी दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के दो महिला क्रिकेटर्स ने आपस में शादी रचा ली है. इस खबर की पुष्टि खुद महिला क्रिकेटर्स ने सोशल मीडिया पर तसवीरें शेयर कर दी. दरअसल दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की कप्तान डेन वैन निकेर्क ने अपनी की टीम कर खिलाड़ी मैरीजाने कैप के साथ शादी कर ली है.
दोनों क्रिकेटर्स ने शनिवार को शादी रचाने के बाद सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को बताया, ‘आई डू’ ऑन सटर्डे. गौरतलब हो मैरीजाने अफ्रीकी टीम की तेज गेंदबाज हैं और बल्लेबाजी भी अच्छी करती हैं. वहीं 25 साल की वैन निकेर्क स्पिन बोलिंग ऑलराउंडर हैं.