15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cute जीवा ने धौनी के लिए गाया गाना, ”पापा आप बूढ़े हो रहे हो, देखें VIDEO

कार्डिफ : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी के 37 वें जन्मदिन के मौके पर बेटी जीवा ने गाना गा कर याद दिलायी की उनकी ‘उम्र बढ़ रही ‘ है. उम्र के इस पड़ाव पर भी करोड़ों लोगों को प्रेरित कर रह धौनी इन दिनों सफेद दाढ़ी में दिख रहे है. ‘माही’ […]

कार्डिफ : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी के 37 वें जन्मदिन के मौके पर बेटी जीवा ने गाना गा कर याद दिलायी की उनकी ‘उम्र बढ़ रही ‘ है.

उम्र के इस पड़ाव पर भी करोड़ों लोगों को प्रेरित कर रह धौनी इन दिनों सफेद दाढ़ी में दिख रहे है. ‘माही’ के लिए उनके जन्‍मदिन पर सबसे बड़ा तोहफा बेटी जीवा के गाये गाने के रूप में मिला. जीवा का यह गाना इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें…

पढ़ें, धौनी के बर्थडे पर वीरेंद्र सहवाग का मजेदार ट्वीट

गाना में जीवा ने कहा , ‘जन्मदिन की शुभकामनाएं पापा , आपकी उम्र बढ़ रही है.’ बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर वीडियो डाला है जिसमें जीवा , धौनी की पत्नी साक्षी , टीम के कप्तान विराट कोहली इस दिग्गज खिलाड़ी को शुभकामनाएं देते दिख रहे हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 शृंखला के दूसरे मैच में मिली हार के कारण धौनी के लिए जन्मदिन का जश्न मनाने का आदर्श समय नहीं है. धौनी हालांकि हमेशा से ऐसे ही रहे है शांत और साधारण. टीम के मौजूदा और पूर्व सदस्यों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

मैच खत्म होने के बाद ‘ कैप्टन कूल ‘ ने पत्नी , बेटी और टीम के सदस्यों के साथ केक काटा जहां बालीवुड अदाकारा और कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद थी. कोहली ने कहा , ‘इस उम्र में आप हमेशा कर तरह फिट और फुर्तीले है. आपको खेल का लुत्फ उठाते और मुस्कुराते देखना शानदार है. आपके साथ खेलना मेरे लिए एक सम्मान की बात है. हमने आपकी कप्तानी में खेलना शुरू किया , मुझे पता है कि हम एक दूसरे का कितना सम्मान करते हैं. मेरी ओर से आपको शुभकामनाएं और सकारात्मक ऊर्जा.’

इसे भी पढ़ें…

#HappyBirthdayMSDhoni भारतीय क्रिकेट के स्पेशल मैन के लिए स्पेशल बधाई संदेश

जन्मदिन की पूर्व संध्या पर धौनी 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय बने. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया , ‘जन्मदिन की ढेरों शुभकामनायें, धौनी और 500 वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने पर आपको बहुत बधाई। आप अपने आस – पास के लोगों को खुशी देना जारी रखे.’

स्टंपिंग से बचने की कोशिश में पैर फैलाये धौनी की एक तस्वीर साझा करते हुए , पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया , ‘ जन्मदिन की शुभकामनाएं. आपका जीवन पैर की इस खिंचाव से भी ज्यादा लंबा हो और आपको अपने स्टंपिंग की तेज से भी तेज खुशियां मिले. ‘ ओम फिनिशाय नम: ‘ .’

सुरेश रैना ने ट्वीट किया कि इस दिन भारत को एक वरदान मिला था जब धौनी की तरह ‘ एक दिग्गज ‘ पैदा हुआ था. भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने भी धौनी को शुभकामनाएं देते हुए कहा , ‘आपको जन्मदिन की बहुत बधाई और शुभकामनाएं.

आप इसी तरह लोगों को मनोरंजन , प्रेरणा और खुशी प्रदान करते रहें.’ धौनी विश्व क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं, उन्होंने भारतीय टीम को 2007 आईसीसी टी20 विश्व कप, 2011 आईसीसी विश्व कप और 2013 आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी दिलायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें