8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिेंच की रिकार्ड तोड़ पारी, ऑस्ट्रेलिया ने जिम्बाब्वे को 100 रन से रौंदा

हरारे : कप्तान आरोन फिंच के रिकार्ड 172 रन और पहले विकेट के लिए डार्सी शार्ट (46) के साथ रिकार्ड 223 रन की साझेदारी के बूते ऑस्ट्रेलिया ने टी20 त्रिकोणीय शृंखला में जिम्बाब्वे को 100 रन से हरा दिया. फिंच शुरुआत से ही आक्रामक दिखे. उन्होंने 76 गेंद की पारी में 10 छक्के और रिकार्ड […]

हरारे : कप्तान आरोन फिंच के रिकार्ड 172 रन और पहले विकेट के लिए डार्सी शार्ट (46) के साथ रिकार्ड 223 रन की साझेदारी के बूते ऑस्ट्रेलिया ने टी20 त्रिकोणीय शृंखला में जिम्बाब्वे को 100 रन से हरा दिया.

फिंच शुरुआत से ही आक्रामक दिखे. उन्होंने 76 गेंद की पारी में 10 छक्के और रिकार्ड 16 चौकों की मदद से 172 रन की पारी खेली जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में दो विकेट पर 229 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 129 रन ही बना सकी जिससे ऑस्ट्रेलिया ने इस प्रारूप में रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. इस मैच में कई रिकार्ड बने.

फिंच और शॉर्ट की साझेदारी पारी के आखिरी ओवर में टूटी जब ब्लेसिंग मुजरबानी (38 रन पर दो विकेट) की गेंद पर शार्ट विकेटकीपर पीटर मूर को कैच दे बैठेः फिंच भी इसके दो गेंद के बाद हिट विकेट हो गयेः दोनों बल्लेबाजों की साझेदारी 116 गेंद तक चली जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में रिकार्ड है.

फिंच ने टीम के 75.1 प्रतिशत रन बनाये जो नया रिकार्ड है. इससे पहले यह रिकार्ड केन विलियमसन (70 प्रतिशत) के नाम था. उनकी 76 गेंद की पारी भी किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक गेंद खेलने का टी20 अंतरराष्ट्रीय में रिकार्ड है. वह तीन रन से क्रिस गेल का रिकार्ड तोडने से चूक गये जिन्होंने आईपीएल में नाबाद 175 रन बनाये थे.

टी20 अंतरराष्ट्रीय की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का पिछला रिकार्ड भी फिंच के नाम ही था. उन्होंने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 156 रन बनाये थे. वह 150 रन के आंकड़े को दो बार पार करने वाले इकलौते बल्लेबाज है. उनके अलावा किसी अन्य बल्लेबाज ने टी20 अंतराष्ट्रीय मैच में 150 रन का आंकड़ा नहीं छुआ है.

जिम्बाब्वे के लिए सलामी बल्लेबाज सोलोमो मीर से सबसे ज्यादा 28 रन बनाये. ऑस्ट्रेलिया के लिए एंड्रयू टाय ने तीन और एस्टन अगर ने दो विकेट लिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें