डबलिन : न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की 17 साल की सलामी बल्लेबाज अमेलिया केर ने यहां आयरलैंड के खिलाफ शृंखला के तीसरे एकदिवसीय मैच में 232 रन की नाबाद पारी खेल कर ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान बेलिंडा क्लार्क का 21 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया.
अमेलिया ने 145 गेंद की पारी में 31 चौके और दो छक्के लगाये जिससे टीम ने तीन विकेट पर 440 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा कर लिया. अमेलिया ने 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ पर्दापण किया था.
हालांकि आज से पहले उनका सर्वोच्च स्कोर 81 रन था. उन्होंने 19 एकदिवसीय मैचों में 31 विकेट भी चटकाए है. बेलिंडा ने 1997 में डेनमार्क के खिलाफ मुंबई में 229 रन की पारी खेली थी.