नयी दिल्ली : टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. बर्थडे पर रोहित को सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लग गया है.
टीम इंडिया में ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा को उनके 31वें जन्मदिन पर वीरेंद्र सहवाग ने खास अंदाज में विश किया. वीरेंद्र सहवाग ने रोहित शर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक तसवीर शेयर की. तसवीर में रोहित शर्मा सलमान खान के लुक में नजर आ रहे हैं.
With @ImRo45 , talent Ki Tanki is always full. He is my favourite batsman to watch and I really love watching him bat. May you continue to prosper and shine and keep the talent alive always. #HappyBirthdayRohit pic.twitter.com/tN0FrVX0hK
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 30, 2018
वीरु ने तसवीर के साथ लिखा, मैं रोहित शर्मा के साथ हूं. टैलेंट की टंकी हमेशा भरी रहती है. वो मेरे पसंदिदा बल्लेबाज हैं. उन्हें बल्लेबाजी करते देखना मेरे लिए सुखद होता है. आप हमेशा समृद्ध रहें और चमक विखेरते रहे हैं. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं रोहित शर्मा.
To the man who makes playing cricket look like a cake walk!! Inke naam mein hi HIT hai. Wishing you a very, very happy birthday, @ImRo45! May you have a super duper HIT year ahead. pic.twitter.com/eZfGPyBxEW
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) April 30, 2018
टीम इंडिया के एक और क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी रोहित शर्मा को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी और वीरु अंदाज में लिखा, उस आदमी के लिए जिसने क्रिकेट को केक वॉक बना दिया है. उसके नाम में ही हिट है. आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
इसे भी पढ़ें…