नयी दिल्ली : बीसीसीआई ने महिलाओं के खिलाफ कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिये चार सदस्यीय आंतरिक शिकायत समिति गठित की.
बीसीसीआई ने कार्यस्थल में महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न अधिनियम 2013 (रोकथाम, निषेध और निवारण) के तहत यह समिति गठित की है. इस समिति की अगुवाई बीसीसीआई कर्मचारी करीना कृपलानी करेंगी जबकि महाप्रबंधक (क्रिकेट) सबा करीम, रूपावती राव और वीना गौड़ा इसके अन्य सदस्य होंगे. इन सदस्यों का कार्यकाल एक साल का होगा.