10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को दुबई हवाई अड्डे में प्रवेश से रोका गया

कराची : प्रतिबंधित पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को पूरे दस्तावेज नहीं होने के कारण दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रवेश करने से रोक दिया गया. उन्हें आव्रजन अधिकारियों ने दस्तावेज पूरे नहीं होने के कारण हवाई अड्डे के अंदर नहीं जाने दिया. आसिफ ने पुष्टि की कि उन्हें इसके कारण दुबई से स्वदेश लौटने […]

कराची : प्रतिबंधित पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को पूरे दस्तावेज नहीं होने के कारण दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रवेश करने से रोक दिया गया. उन्हें आव्रजन अधिकारियों ने दस्तावेज पूरे नहीं होने के कारण हवाई अड्डे के अंदर नहीं जाने दिया. आसिफ ने पुष्टि की कि उन्हें इसके कारण दुबई से स्वदेश लौटने की फ्लाइट लेनी पड़ी.

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास उनके विदेश मामलों के मंत्रालय का विशेष पत्र नहीं था जिसकी मुझे दुबई में प्रवेश करने के लिए जरूरत होती है. ” आसिफ ने कहा कि उन्हें संयुक्त अरब अमीरात के दौरे के लिए एक वीजा जारी किया गया था जहां उन्हें शारजाह में एक टी20 टूर्नामेंट खेलने के लिए आमंत्रित किया गया था. उन्होंने कहा, ‘‘आयोजकों ने अब कहा है कि वे इस पत्र का इंतजाम करेंगे, जिसके बाद मैं शायद वहां जाकर इस टूर्नामेंट में खेल सकूं. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें