नयी दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस समय भारतीय टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर नहीं हैं. कोहली और महेंद्र सिंह धौनी को श्रीलंका दौरे पर आराम दिया गया है. इसलिए इस समय दोनों टॉप खिलाड़ी इस समय अपने घर पर आराम कर रहे हैं.
महेंद्र सिंह धौनी जहां अपने गृह नगर रांची में अपने परिवार वालों और पत्नी व बेटी जिवा के साथ समय बिता रहे हैं, वहीं कोहली अपने परिवार के साथ. विराट कोहली क्रिकेट मैदान पर हों चाहे न हों, हमेशा सुर्खियों पर रहते हैं.
There’s a lot that’s happening right now. Fill you guys in real soon! 👌
— Virat Kohli (@imVkohli) March 9, 2018
विराट कोहली और उनकी बॉलीवुड स्टार पत्नी अनुष्का शर्मा के बीच सोशल मीडिया पर फोटो प्रतियोगिता चल रही है. दोनों लगातार सोशल मीडिया पर अपने तसवीरें पोस्ट कर रहे हैं. कोहली ने इंस्टाग्राम पर सनसेट की शेल्फी डाली, तो अनुष्का ने सनसेट की तसवीर.
Chhota Kohli aane wala hai 😂
— Sanket (@sanket_r_d) March 10, 2018
https://twitter.com/Mohandhanrajsen/status/972775450513612800?ref_src=twsrc%5Etfw
बहरहाल कोहली के एक ट्वीट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. दरअसल कोहली ने 8 मार्च को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, इस समय बहुत कुछ हो रहा है…जल्द ही आप सबको बताऊंगा विराट के इस ट्वीट के बाद फैंस में खलबली मच गई.
फैन्स कोहली के ट्वीट को रिट्वीट किया और पूछा…क्या अनुष्का शर्मा प्रेगनेंट हैं. हालांकि कोहली ने किसी भी सवाल का कोई जवाब नहीं दिया. गौरतलब हो विराट और अनुष्का शर्मा ने पिछले साल शादी के बंधन में बंधे. शादी के कोहली और अनुष्का अपने-अपने काम में लौट चुके हैं. कोहली दक्षिण अफ्रीका में तहलका मचाने के बाद अभी घर पर आराम कर रहे हैं, तो उनकी पत्नी अनुष्का फिल्म बनाने में व्यस्त हैं.