14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निधास ट्रॉफी को लेकर कप्‍तान रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान…

कोलंबो : भारत मंगलवार से शुरू होने वाली निधास ट्रॉफी में खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने इसे ज्यादा तवज्जो नहीं दी और कहा कि टी20 प्रारूप में कुछ भी हो सकता है. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, हम दावेदार […]

कोलंबो : भारत मंगलवार से शुरू होने वाली निधास ट्रॉफी में खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने इसे ज्यादा तवज्जो नहीं दी और कहा कि टी20 प्रारूप में कुछ भी हो सकता है.

रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, हम दावेदार हैं या नहीं मैं इस बारे में नहीं सोच रहा हूं. विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम की अगुवाई कर रहे रोहित ने कहा, टी20 इस तरह का प्रारूप है कि किसी दिन कोई भी टीम जीत सकती है.

मैच का पासा एक ओवर में पलट सकता है. यह आपके हाथ से निकल सकता है. किसी भी दिन कोई भी टीम किसी अन्य टीम को हरा सकती है. मैं इसे कैसे समझाऊं. उन्होंने कहा, यह इंग्लिश प्रीमियर लीग( ईपीएल) की तरह है. कुछ टीमें मजबूत हो सकती है लेकिन कोई भी टीम किसी दिन जीत सकती है.

भारत ने कोहली के अलावा महेंद्र सिंह धौनी, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को विश्राम दिया है. रोहित से जब दूसरे स्तर की टीम की अगुवाई करने के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, मैं इसे इस तरह से नहीं देखता कि मेरे पास पूर्णकालिक टीम नहीं है.

मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला है. उन्होंने कहा, आजकल जैसा कार्यक्रम है और जितनी क्रिकेट खेली जा रही है तो खिलाड़ियों को पर्याप्त विश्राम देना जरूरी है. जब मुझे कप्तानी निभाने के लिये कहा गया, मैंने उसे सम्मान की तरह लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें