10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैना बने मैन ऑफ द मैच तो, खुशी से रो पड़ी पत्नी प्रियंका

नयी दिल्‍ली : भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को केपटाउन में तीसरी और आखिरी टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर 2-1 से सीरीज पर कब्‍जा कर लिया है. इसके साथ ही भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरान का सुखद अंत हो गया. 1-2 से टेस्‍ट शृंखला गंवाने के बाद भारत ने शानदार […]

नयी दिल्‍ली : भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को केपटाउन में तीसरी और आखिरी टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर 2-1 से सीरीज पर कब्‍जा कर लिया है. इसके साथ ही भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरान का सुखद अंत हो गया.

1-2 से टेस्‍ट शृंखला गंवाने के बाद भारत ने शानदार वापसी करते हुए न केवन वनडे सीरीज बड़े अंतर से जीता बल्कि टी-20 शृंखला पर भी कब्‍जा कर लिया. दक्षिण अफ्रीका में भारत का यह सबसे शानदार दौरा रहा है.

शनिवार को आखिरी मुकाबले में सुरेश रैना ने शानदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभायी. अच्‍छे प्रदर्शन के चलते उन्‍हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. रैना ने कल 27 गेंद पर 5 चौकों और एक छक्‍के की मदद से 43 रन बनाये. रैना लंबे समय के बाद टीम इंडिया से जुड़े और वापसी के साथ ही शानदार रंग जमाया.

इसे भी पढ़ें…

टी20 में अच्छे प्रदर्शन के बाद रैना को वनडे में भी वापसी की उम्मीद

बहरहाल रैना की धमाकेदार पारी से उनकी पत्नी प्रियंका काफी खुश हैं और मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद खुशी की आंसू नहीं रोक पायीं. उन्‍होंने ट्वीट कर अपनी खुशी का इजहार किया.

उन्‍होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में ट्वीट कर कहा, ‘ये वो लम्हा है जब आपका दिल बेहद खुशी से भरा है लेकिन आंखों में आंसू हैं. मेरी जिंदगी गर्व है तुम पर’.

गौरतलब हो कि सुरेश रैना की लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में सुरेश रैना ने तीनों मैच में शानदार पारी खेली और तीन पारियों में 15, 30 और 43 रन बनाये. रैना की टी-20 में तो वापसी हो गयी है, लेकिन उन्‍हें अब भी वनडे टीम में वापसी का इंतजार है.

इसे भी पढ़ें…

भुवी ने कहा, हम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के दौरों के लिए तैयार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें