13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहली ने बताया, चहल की वजह से नहीं बल्कि इस वजह से हारे मैच

सेंचुरियन : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 188 रन का स्कोर बचाव नहीं कर पाने के लिये खराब मौसम को जिम्मेदार ठहराया जिसने गेंदबाजों के लिये स्थिति काफी मुश्किल बना दी थी. भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को गेंद पर ग्रिप बनाने में मुश्किल हुई और […]

सेंचुरियन : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 188 रन का स्कोर बचाव नहीं कर पाने के लिये खराब मौसम को जिम्मेदार ठहराया जिसने गेंदबाजों के लिये स्थिति काफी मुश्किल बना दी थी.

भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को गेंद पर ग्रिप बनाने में मुश्किल हुई और उन्होंने चार ओवर में 64 रन लुटाये. दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैचों की शृंखला 1-1 से बराबर करायी.

कोहली ने कहा, ‘गेंदबाजों के लिये परिस्थितियां कड़ी थी. शुरू में विकेट गंवाने के बाद हम 175 रन तक पहुंचना चाह रहे थे. मनीष और रैना ने शुरू में अच्छी बल्लेबाजी की. मनीष और धौनी ने बाद में बेहतरीन बल्लेबाजी की और स्कोर 190 रन के करीब ले गये.

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस स्कोर पर हम जीत दर्ज कर सकते थे लेकिन इसके बाद मौसम खराब होने के कारण गेंदबाजों के लिये स्थिति मुश्किल बन गयी. 12वें ओवर तक स्थिति अच्छी थी लेकिन बूंदाबांदी होने से विकेट आसान और गेंद पर ग्रिप बनाना मुश्किल हो गया.’

परिस्थितयों के बारे में कोहली ने कहा, ‘आप नहीं चाहते कि खेल रोका जाये. जब पहली पारी में खेल जारी रहा तो हमें पता था कि खेल आगे भी जारी रहेगा. हमें वास्तव में परिस्थितियों से समस्या नहीं थी. हल्की बूंदाबांदी हो रही थी और इसमें खेल हो सकता था.’

उन्होंने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को श्रेय जाता है. क्लासेन और डुमिनी ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की.’ दक्षिण अफ्रीकी कप्तान जेपी डुमिनी ने अपनी टीम के प्रयासों पर संतोष जताया. उन्होंने कहा, ‘टास के समय हम बात कर रहे थे कि यह सेमीफाइनल जैसा है. गेंदबाजी में हमने जिस तरह से शुरूआत की वह बेजोड़ थी.

आखिरी पांच ओवरों में उन्होंने अच्छा खेल दिखाया लेकिन हमारे बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। आखिर में यह आसान जीत रही.’ डुमिनी ने कहा कि वे डकवर्थ लुईस पद्वति को ध्यान में रखकर लक्ष्य का पीछा कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘हमने डीएलएस पद्वति को ध्यान में रखकर बल्लेबाजी की. आखिर में यह हमारे पक्ष में रहा क्योंकि इससे हम स्वच्छंद होकर खेल पाये. जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तब भी हल्की बारिश हो रही थी. हमें पता था हमें शुरू में ही लय बनानी होगी.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें